
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खिताबी जीत के बाद केकेआर के खेमे में एकदम जश्न का माहौल है. रविवार हैदराबाद को पस्त करने के बाद मैदान पर मचे धमाल की तस्वीरें अभी भी वायरल हैं. जहां टीम के ऑनर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मैदान पर खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की, तो ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन स्पीच भी दी, जिसके लिए शाहरुख हमेशा से जाने जाते रहे हैं, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर शाहरुख खान ने एक बड़ा खुलास किया. और यह खुलासा एक ऐसी मांग के रूप में सामने आया, जिसका पूरा होना असंभव सा लगता है. किंग खान के इस खुलासे का यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है.
"आज भी श्री कृष्ण...", केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर के रिएक्शन ने मचाई धूम
Shah Rukh Khan appreciates Gautam Gambhir's role in making KKR win the IPL 2024 Title and wants to see him dance.
— Abhishek (@vicharabhio) May 27, 2024
Video:- @KKRiders pic.twitter.com/WLmwxvHxQ8
शाहरुख ने स्पीच की शुरुआत करते हुए कहा, "मेरा अनुरोध है कि मैं जीजी का खास तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि मैंने उनका खासतौर पर शुक्रिया अदा नहीं किया." आगे बात बढ़ाते हुए शाहरुख बोले , "जब हमने शुरुआत की, तो हमने दो चीचें तय की थीं. इसमें एक थी कि हो सकता है कि हम गंभीर से डांस करा सकते हैं. सुनील नरेन पहले से ही ऐसा कर चुके हैं. इसलिए आज रात हमें गौतम गंभीर से डांस कराना है".
इतना कहने के बाद शाहरुख खान आगे भी काफी देर तक बोलते रहे, लेकिन ऑनर शाहरुख से प्रशंसा सुनकर गौतम गंभीर मुस्कुराते भर रहे. एक ऐसी मुस्कान जो बमुश्किल ही गंभीर के चेहरे पर देखी जाती है. बहरहाल, यह अभी रहस्य है कि गंभीर खिताबी जीतने की रात नाचे या नहीं या साथी खिलाड़ियों ने उन्हें नचाया या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं