विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

रिटायर्ड होने से पहले जायसवाल ने स्पेशल रिकॉर्ड में सहवाग को दी मात, भारतीय इतिहास में बने नंबर-1

Yashasvi Jaiswal: पीठ में दर्द के कारण रिटायर होने से पहले जायसवाल ने  133 गेंद खेलीं और 9 चौके और 5 छक्कों से 104 रन बनाए

रिटायर्ड होने से पहले जायसवाल ने स्पेशल रिकॉर्ड में सहवाग को दी मात, भारतीय इतिहास में बने नंबर-1
Yashasvi Jaiswal: जायसवाल का सहवाग को पीछे छोड़ना बहुत कुछ कहता है
नई दिल्ली:

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल पारी दर पारी निखर रहे हैं, पारी दर पारी अपना कद ऊंचा कर रहे हैं. हैदराबाद में अर्द्धशतक, (80), विशाखापट्टम में दोहरा शतक (209) जड़ने के बाद जायसवाल ने राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बेहतरीन पारी (104 रिटायर्डहर्ट) खेली. पीठ में दर्द के कारण रिटायर होने से पहले जायसवाल ने  133 गेंद खेलीं और 9 चौके और 5 छक्के लगाए. लेकिन तीसरे दिन का आकर्षण बटोरते हुए जायसवाल ने अपनी आतिशी बैटिंग से भारत की बढ़त को तो खासा मजबूत कर ही दिया, तो वहीं वह एक खास रिकॉर्ड में आतिशी शहवाग को पछाड़ते हुए खुद को पूर्व ओपनर से पीछे ले गए. और आतिशी वीरू को पीछे छोड़ना बताने और समझाने के लिए काफी है कि आने वाले दिनों में जायसवाल किस तरह की छाप छोड़ने जा रहे हैं. 

यह भी पढे़ं:

'बेबी' जायसवाल के हाथों यह पिटाई कभी नहीं भूलेंगे एंडरसन, इतना बुरा साबित हुआ ओवर

राजकोट की दूसरी पारी जायसवाल की यह उनके सातवें टेस्ट की 13वीं पारी थी. और अब वह शुरुआती 13 पारियों में सबसे ज्यादा औसत निकालने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग के नाम पर था, जिन्होंने करियर की शुरुआती 13 पारियों में 53.31 के औसत से रन बनाए थे, तो वहीं रिटायर्ड हर्ट होने के बाद जायसवाल का औसत 62.58 का हो गया है.  

वहीं, शतक के साथ ही जायसवाल सहवाग और संजय मांजरेकर को मिलार सबसे तेज तीन शतक ज़ड़ने वाले संयुक्त रूप से सातवें बल्लेबाज बन गए है. कुल मिलाकर पारी दर पारी जायसवाल के रन बनाने की भूख बढ़ती ही जा रही है. और अगर बचे दो टेस्ट मैचों में भी वह कुछ ऐसा ही कारनामा करते हैं या और शतक जड़ देते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: