
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वरिष्ठ चयन समिति ने दुबई में जारी एशिया कप टूर्नामेंट में खेल रही भारतीय टीम में तीन बदलाव करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में चोटिल हो गए थे. वहीं, उनके अलावा अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
NEWS: Hardik, Axar & Shardul ruled out of #AsiaCup2018
— BCCI (@BCCI) September 20, 2018
Deepak Chahar, Ravindra Jadeja and Siddharth Kaul named as replacements in the squad. More details here - https://t.co/mG3ggtLtrn pic.twitter.com/HHYR5BcCRx
बोर्ड ने कहा कि हार्दिक की पीठ में चोट है. और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है. इस चोट के कारण वह बाकी बचे एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक की चोट की स्थिति से जुड़ा उपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'इस कारण' बिना विराट कोहली के भी बेहतर है भारतीय टीम, सौरव गांगुली बोले
इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि अक्षर को भी पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है. उनकी चोट के स्कैन के बाद एशिया कप से उन्हें बाहर करने का फैसला लिया गया. बीसीसीआई ने कहा कि हांगकांग के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान शार्दुल को राइट हिप में चोट लगी. इस कारण वह भी एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. उनके स्थान पर सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया है.
VIDEO: अजय रात्रा ने विराट के बारे में जो कहा था, वह इंग्लैंड में सही साबित हुआ.
बोर्ड ने कहा कि भारतीय टीम में हार्दिक, अक्षर और शार्दुल के स्थान पर एशिया कप के लिए अब दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं