इन वजहों से गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर को बताया विराट कोहली से बेहतर वनडे बल्लेबाज

तेंदुलकर ने 463 वनडे खेलकर 49 शतक समेत 18426 रन बनाये. उन्होंने 2013 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. दूसरी ओर कोहली ने 248 वनडे में 11867 रन बना लिये हैं जिनमें 43 शतक शामिल हैं.

इन वजहों से गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर को बताया विराट कोहली से बेहतर वनडे बल्लेबाज

गौतम गंभीर की फाइल फोटो

खास बातें

  • गौतम का गंभीर नजरिया!
  • समीक्षक व प्रशंसक करते हैं दोनों के बीच तुलना!
  • अब यह बहस और आगे बढ़ेगी !
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लंबे करियर और खेल के नियमों में बदलाव का हवाला देकर एकदिनी प्रारूप में मौजूदा कप्तान विराट कोहली पर सचिन तेंदुलकर को बेहतर बल्लेबाज करार दिया है. हालांकि, गौतम के इस बयान के बाद इस विषय को लेकर काफी बहस बढ़ सकती है और साथ ही बाकी खिलाड़ियों के बयान भी आने शुरू हो सकते हैं, तो दोनों के प्रशंसक भी आमने सामने हो सकते हैं, लेकिन गौतम गंभीर का भी एक पक्ष है और इस पर भी चिंतन व मनन तो बनता ही है. और वास्तव में गौतम गंभीर के कारणों की अनदेखी नहीं की जा सकती. तेंदुलकर ने 463 वनडे खेलकर 49 शतक समेत 18426 रन बनाये. उन्होंने 2013 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. दूसरी ओर कोहली ने 248 वनडे में 11867 रन बना लिये हैं जिनमें 43 शतक शामिल हैं.

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड' पर इस बाबत एक चर्चा में कहा कि सचिन तेंदुलकर और कारण यह है कि उन्होंने एक सफेद गेंद से खेला जब तीस गज सर्कल के भीतर चार फील्डर होते थे. अब पांच रहते हैं. मैं तेंदुलकर को चुनूंगा.' आजकल वनडे क्रिकेट में दो सफेद गेंद ली जाती हैं, जबकि तीन पावरप्ले होते हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत की विश्व कप 2011 में खिताबी जीत के सूत्रधारों में रहे गंभीर का मानना है कि नियमों में बदलाव का बल्लेबाजों को फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन मेरा मानना है कि नियमों में बदलाव का भी बल्लेबाजों को फायदा मिला है.' गंभीर ने कहा, ‘नई पीढ़ी को दो नयी गेंद खेलने को मिल रही हैं. रिवर्स स्विंग नहीं है और ना ही ऊंगलियों की स्पिन. पचास ओवर तक पांच फील्डर अंदर रहते हैं जिससे बल्लेबाजी आसान हो गई है.' उन्होंने कहा कि लंबे करियर को देखते हुए भी वह तेंदुलकर को चुनेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले करियर को लेकर विराट ने अहम बात कही थी.