
करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बहुत ही बेचैन हैं, तो मीडिया भी "अंतिम खबर" का इंतजार कर रहा है. अंतिम खबर का मतलब है World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम, जिसकी घोषणा अब मंगलवार को होगी. और यह भी साफ है कि World Cup के लिए टीम का चयन उन्हीं 17 खिलाड़ियों से किया जाएगा, जिनका ऐलान पिछले दिनों जारी Asia Cup 2023 के लिए किया गया था. मतलब Asia Cup के लिए घोषित रिजर्व प्लेयर (संजू सैमसन) के साथ ही दो और खिलाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी. सूत्रों के मुबातिक टीम का चयन एशिया कप के लिए टीम घोषणा के दौरान ही कर लिया गया था. तब खिलाड़ियों को अंतिम रूप देकर ऐलान को सुरक्षित रख लिया गया था. लेकिन सूत्रों के हवाले से यह जरूर साफ हो गया है कि किन-किन खिलाड़ियों का पत्ता कटने जा रहा है, या पत्ता कट सकता है.
"अगर पाकिस्तान के 66 पर 4 विकेट गिरे होते, तो रोहित कभी....", इरफान ने उठायी बाबर के फैसले पर उंगली
इसलिए कटेगा संजू सैसमन का पत्ता!!
संजू सैमसन को एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी (18वें सदस्य) के रूप में रखा गया था. और इसकी वजह थी केएल राहुल की फिटनेस. केएल राहुल की स्थिति साफ न होने पर संजू सैमसन दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह बना लेने में सफल रहते. लेकिन ताजा खबर यह है कि केएल राहुल का "मैच फिटनेस टेस्ट" सोमवार को होगा. इसके तहत केएल राहुल को श्रीलंका में एक प्रैक्टिस मैच खिलाया जाएगा. और इसके तहत उन्हें पूरे पचास ओवर विकेटकीपिंग भी करके दिखानी होगी. कारण यह है कि उन्हें टीम में बतौर पहली पसंद विकेटकीपर के रूप में समायोजित किया गया है. मतलब अगर केएल राहुल सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपिंग नहीं करते हैं, तो केएल राहुल का World Cup टीम में चयन नहीं होगा. ऐसे में संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में World Cup का टिकट मिल जाएगा. लेकिन श्रीलंका से ताजा खबर यही आ रही है कि केएल राहुल दोनों कामों को अच्छे तरह से अंजाम देने के लिए तैयार हैं. और यह साबित करते ही संजू सैमसन का पत्ता कट जाएगा.
तिलक वर्मा को न चुनने की वजह जानें!
कुछ दिन पहले विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बहुत ही उच्च स्तरीय बल्लेबाजी ने तिलक वर्मा को श्रेयस अय्यर के बैक-अप के रूप में तैयार कर दिया. और चयनकर्ताओं ने अय्यर की फिटनेस को देखते हुए नंबर-4 के विकल्प के रूप में उन्हें टीम में चुना. एक बड़ा कारक उनका लेफ्टी बल्लेबाज भी होना था. और अब जब अय्यर फिट हो चुके हैं, तो प्रबंधन उन पर ज्यादा भरोसा दिखा रहा है. भरोसे से मतलब यह है कि अब विश्व कप में भारतीय प्रबंधन नंबर चार के लिए अय्यर के साथ ही आगे बढ़ेगा. मैनेजमेंट मानकर चल रहा है कि अब नंबर-4 के बैक-अप की जरूरत नहीं है. और अगर जरूरत पड़ी भी, तो उपलब्ध 15 में से ही काम निकाला जाएगा.
इस वजस से पिछड़ गए प्रसिद्ध कृष्णा
दो राय नहीं कि हालिया समय में प्रसिद्ध कृष्णा खासे सुधार के साथ लौटे थे. उनकी गेंदों में विंडीज दौरे में अच्छी गति और टप्पा खाने के बाद खासा उछाल और तीखापन दिखा था. लेकिन अब जबकि World Cu 2023 भारत की जमीं पर होना है, तो भारतीय प्रबंधन एक ऐसा पेसर तलाश रहा था, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सके. और इस पहलू से प्रसिद्ध कृष्णा पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में जगह पाए शारदूल ठाकुर से मात खा गए. ऐसे में World Cup के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को भी मलाल रहेगा कि वह इतने नजदीक आकर भी मेगा इवेंट से दूर रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2023: "गिल की तस्वीर" ने प्रबंधन को दिया यह नया विचार, श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
अफरीदी ने रोहित शर्मा को आउट करने के लिए बनाया था प्लान, ऐसे जाल में फंस गए हिट मैन, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं