BCCI Women: भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह

BCCI Women: अनुभवी मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर टी20 टीम का नेतृत्व करेंगी. यह सीरीज साल के आखिर में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों को आगे लेकर जाएगा. यही वजह है कि सेलेक्टरों ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. 

BCCI Women: भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह

मिताली राज वनडे टीम की कप्तानी करेंगी

नयी दिल्ली:

राष्ट्रीय चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए दोनों फॉर्मेटों में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. और सभी मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. अनुभवी मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर टी20 टीम का नेतृत्व करेंगी. यह सीरीज साल के आखिर में खेले जाने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों को आगे लेकर जाएगा. यही वजह है कि सेलेक्टरों ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. 

करियर में 504 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास

एकता बिष्ट, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया और शिख पांडेय टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि सी. प्रत्यूषा, यस्तिका भाटिया, आयुषी सोनी, श्वेता वर्मा, मोनिका पटेल और सिमरन दिल बहादुर को पहली बार मौका मिला है.


यूसुफ पठान ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर


वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वर गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूशा और मोनिका पटेल

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिगुएज, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), आयुषी सोनी, अंरुधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वर गायकवाड, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. पत्यूषा और सिमरन दिल बहादुर
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.