BCCI ने ऑफ स्पिनर R. Ashwin को दी बर्थडे की बधाई, पोस्ट किया यह खास VIDEO

BCCI ने ऑफ स्पिनर R. Ashwin को दी बर्थडे की बधाई, पोस्ट किया यह खास VIDEO

Ravichandran Ashwin ने 65 टेस्ट में अब तक 342 विकेट हासिल किए हैं

खास बातें

  • 100वें, 200वें और 300वें विकेट का वीडियो पोस्ट किया
  • टेस्ट में 342 विकेट ले चुके हैं अश्विन
  • अश्विन मंगलवार को 33 वर्ष के हो गए

भारतीय टीम के करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मंगलवार को 33 वर्ष के हो गए. अश्विन को जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खास अंदाज में बधाई दी है. अश्विन को बर्थडे (Birthday) पर बधाई देते हुए BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टेस्ट क्रिकेट में भारत (Team India)के इस दिग्गज बॉलर को 100वां, 200वां और 300वां विकेट हासिल करते देखा जा सकता है. तमिलनाडु के इस स्पिन बॉलर ने अपना 100वां विकेट वेस्टइंडीज, 200वां विकेट न्यूजीलैंड और 300वां विकेट श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया था. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन सात बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.

WI vs IND 1st Test: आर. अश्विन को प्‍लेइंग XI में जगह न देने से सुनील गावस्‍कर खफा

कुछ पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने भी बर्थडे पर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, इसमें ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara)और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड (Russel Arnold) शामिल हैं.


17 सितंबर 1986 को चेन्नई में जन्मे Ravichandran Ashwin अब तक 65 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. भारत की शॉर्टर फॉर्मेट की टीम से वे काफी अरसे से बाहर हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल सका था. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 25.4 के बेहतरीन औसत से 342 विकेट लिए हैं. पांच दिन के क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिहाज से भी अश्विन खासे सफल हैं, उन्होंने 29.14 के औसत से टेस्ट में 2361 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक औश्र 11 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 32.91 के औसत से 150 और टी20 इंटरनेशनल में 22.94 के औसत से 52 विकेट लिए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..