विज्ञापन

संजू सैमसन के खिलाफ BCCI ने लिया एक्शन, इस कारण 24 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

Sanju Samson Fined in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन से हार का सामना किया, जो सीजन की उनकी तीसरी हार थी. राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की थी,

संजू सैमसन के खिलाफ BCCI ने लिया एक्शन, इस कारण 24 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
Sanju Samson News:

Sanju Samson Fined: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर IPL 2025 में धीमी ओवर-रेट  के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना बुधवार, 9 अप्रैल के मैच के बाद लगाया गया. बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के अनुसार धीमी ओवर-रेट गेम की गति को प्रभावित करती है, जिससे दर्शकों का अनुभव बिगड़ता है. इस वजह से अगर कोई खिलाड़ी या फिर टीम यह कार्य करती है तो उस पर या पूरी टीम पर जुर्माना लगाया जा सकता है.  IPL की अनुशासन टीम ने मैच की समीक्षा की और पाया कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं किए. यह RR का इस सीजन में धीमी ओवर-रेट के कारण दूसरा जुर्माना है, पहला उल्लंघन रियान पराग की कप्तानी में पिछले महीने हुआ था.  RR का पहला ओवर-रेट उल्लंघन पिछले महीने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था. संजू सैमसन पहले तीन मैचों में उंगली में चोट के कारण पूर्णकालिक कप्तान नहीं थे, तब रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी. 

अब संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है और इस कारण उन पर यह जुर्माना लगा है। IPL नियमों के अनुसार दूसरी बार ओवर-रेट उल्लंघन पर कप्तान पर 24 लाख रुपये और टीम पर छोटा जुर्माना लगता है। जुर्माने की आधिकारिक घोषणा IPL के बयान के जरिए की गई. IPL ने हाल के वर्षों में ओवर-रेट नियमों को सख्त किया है। यह जुर्माना लीग के टी20 क्रिकेट को तेज और रोमांचक बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है. इस सीजन में और भी कप्तानों और टीमों ने जुर्माने का सामना किया है। जुर्माना झेलने वाले कप्तानों में हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिषभ पंत,  रजत पाटीदार, संजू सैमसन शामिल हैं.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन से हार का सामना किया, जो सीजन की उनकी तीसरी हार थी. राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लगातार दो मैच जीते, लेकिन अब पांच मैचों में तीन हार के साथ मिड-टेबल में फंस गए हैं. अब 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में वापसी की उम्मीद की जा रही है. 

(श्रीकांत के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: