
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मीडिया राइट्स की बोली लगने से पहले जो भी संभावित प्रसारक हैं उनको सूचित किया है कि अगले साल से आईपीएल (IPL) मैच शुरू करने का समय वे रात 8 बजे का चाहते हैं.
यह पढ़ें- केएल राहुल का IPL में कोई तोड़ नहीं, यकीन नहीं तो पिछले 5 सीजन का ये खास रिकॉर्ड देख लें
एक क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगली बार बहुत अधिक डबल हेडर नहीं रखने की कोशिश की जाएगी लेकिन दोपहर के मैच के लिए उनकी कोशिश रहेगी कि मैच शाम 4 बजे शुरू किए जाएं. फिलहाल शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे और दोपहर के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होते हैं. गर्मी के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बीसीसीआई ने 2023-27 पांच के लिए टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने के इच्छुक कंपनियों के लिए एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी है. 10 साल के पहले भाग में आईपीएल मैच हमेशा शाम 4 और 8 बजे शुरू होते थे. केवल पांच साल की दूसरे पार्ट में, स्टार स्पोर्ट्स, ब्रॉडकास्टरों के अनुरोध पर, शुरुआती समय में बदलाव किया गया था, जिन्होंने 16,347 करोड़ रुपये में ये डील की थी. स्टार का तर्क था कि शाम 7.30 बजे प्राइम टाइम में अतिरिक्त 30 मिनट का समय होगा, जब दर्शकों की संख्या बढ़ती है. इसलिए खेल को आधे घंटे पहले शुरू किया जाता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं