
बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर (नैतिकता अधिकारी) विनीत सरन ने बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी को हितों के टकराव का नोटिस दिया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को पता चला है कि सरन ने बिन्नी (Roger Binny) से उनके खिलाफ लगे हितों के टकराव के आरोपों के खिलाफ 20 दिसंबर तक लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है, बता दें कि शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी का हितों का टकराव है क्योंकि उनकी बहू स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती है जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं.
सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं. ''
इसके अनुसार, ‘‘आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए.''
विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली है.
बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं साथ ही वे साल 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं.
महिला आईपीएल के लिए तैयारियां ज़ोरों पर, फ्रेंचाइजी का बेस प्राइस रह सकता है 400 करोड़ रुपये : सुत्र
विश्व कप की हार को भूले नहीं हैं रोहित शर्मा, नई इंस्टाग्राम पोस्ट में बड़ा धमाका करने का किया इशारा
IND vs NZ 3rd ODI: सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करते ही बना देंगे विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं