
BCCI central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को खासे लंबे इंतजार के बाद 2024-25 के लिए सालाना अनुबंध के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया. पिछले सीजन का अनुबंध पिछले साल सितंबर के महीने में खत्म हो गया. ऐसे में BCCI ने खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करने के लिए खासा समय लिया. कुल मिलाकर बोर्ड ने इस बार 34 खिलाड़ियों को अनुबंध प्रदान किया है. ग्रेड A+ के खिलाड़ियों (सालाना 7 करोड़) की स्थिति जस की तस बरकार है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों की प्रोन्नति भी हुई है. मतलब कुछ पहली बार अनुबंध में शामिल हुए हैं, तो कुछ की कैटेगिरी में में बदलाव भी हुआ है. चलिए आप डिटेल से जान लीजिए.
BCCI Central Contracts 2024-25: श्रेयस-ईशान की हुई वापसी, आखिर क्यों हुए थे बाहर? जानें पूरी कहानी
प्रोन्नति या पहली बार कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
1. ऋषभ पंत ('बी' से ए में शामिल)
2. श्रेयस अय्यर (सीधे बी में इंट्री, पिछली बार बाहर थे)
3. इशान किशन ('सी' कैटेगिरी में इंट्री)
4. सरफराज खान (पहली बार 'सी' कॉन्ट्रैक्ट)
5. नितीश कुमार रेड्डी (पहली बार 'सी' कॉन्ट्रैक्ट)
6. अभिषेक शर्मा (पहली बार 'सी' में इंट्री)
7. आकाश दीप (पहली बार 'सी' कॉन्ट्रैक्ट)
8. वरुण चक्रवर्ती (पहली बार 'सी' कॉन्ट्रैक्ट)
9. हर्षित राणा (पहली बार 'सी' कॉन्ट्रैक्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं