
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने बीते सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रतिबंधित पदार्थ लेने के दोषी पाए गए पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता को सोमवार को दलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गई इंडिया-रेड टीम में जगह दी थी, हालांकि जल्द ही यह गलती सुधार ली गई. अभिषेक के स्थान पर अब अक्षय वाडकर को इंडिया रेड टीम में स्थान दिया गया है.दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से आठ सितंबर के बीच खेली जाएगी. बीसीसीआई की ओर से सोमवार देर रात जारी एक बयान में अभिषेक की जगह अक्षय को टीम में शामिल करने की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: धोनी के प्रोफाइल में गंभीर चूक कर हंसी का पात्र बना BCCI, फैंस ने यूं ली चुटकी..
बयान के अनुसार, "बीसीसीआई की डोपिंग रोधी टीम ने बोर्ड के संज्ञान में यह बात लाई कि इंडिया रेड में चुने गए डोपिंग के दोषी अभिषेक पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था जो इसी साल 14 सितंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद चयन समिति ने अभिषेक के स्थान पर अक्षय को इंडिया रेड टीम में चुना है." गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अभिषेक का 15 जनवरी को परीक्षण हुआ था. इस परीक्षण में अभिषेक के मूत्र के नमूने में विश्व डोपिंग रोधी नियम (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ के अंश मिले थे जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर जून में आठ महीनों का प्रतिबंध लगाया था.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
अभिषेक ने हालांकि अपनी गलती मान ली थी और कहा था कि उन्होंने उन दवाओं को सेवन अनजाने में किया है क्योंकि उन्हें दवा लेने को कहा गया था. बीसीसीआई ने अभिषेक के बयान पर संतुष्टि जताई थी और आठ महीने का प्रतिबंध लगाया था. अभिषेक ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब की टीम के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. (इनपुट: आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं