
इस साल भारतीय टीम का वनडे शेड्यूल काफी कड़ा है. दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद विंडीज टीम भारत के दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने जाएगी, लेकिन उससे पहले ही देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के केसों ने बीसीसीआई को भी चिंतित कर दिया है. ऐसे में अब इस सीरीज के आयोजन को लेकर भी सवाल खड़ा हो गया है, तो वहीं भारत के कुछ राज्यों में भी नए प्रोटोकॉल के तहत प्रतिबंध लग गए हैं.
यह भी पढ़ें: टी20 मैचों के लिए आ गया ICC का नया नियम, यह गलती अब पड़ सकती है बहुत भारी
वीरवार को भी देश में एक लाख से ज्यादा कोविड के मामले भारत में आए और अब शुक्रवार को मामला बीसीसीआई के ऑफिस तक पहुंच गया है. खबरें ऐसी आ रही हैं कि बीसीसीआई ऑफिस के कुछ कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. ध्यान दिला दें कि बोर्ड पहले से ही रणजी ट्रॉफी, सीके नायुडु ट्रॉफी और बाकी महिला टूर्नामेंटों को स्थगित करने का फैसला ले चुके है.
बहरहाल, इसके बावजूद बीसीसीआई चाहता है कि विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज खेली जाएगी. और इसके तहत बोर्ड का नया प्लान यह है कि सभी वनडे और टी20 मुकाबले ज्यादा से ज्यादा दो ही आयोजन स्थलों पर खेले जाएं. विंडीज टीम को फरवरी के शुरुआती हफ्ते में भारत दौरे पर आना है.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के खराब शॉट सेलेक्शन पर बोले हेड कोच राहुल द्रविड़, 'अब वक्त आ गया है'
सूत्रों के अनुसार अब बदले हुए हालात के बाद बोर्ड की नयी योजना दोनों सीरीज को ही एक या दो आयोज स्थल पर कराने की है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में चरम पर होगी. छह स्थलों पर मैचों के आयोजन से काफी समस्या आएगी. इस बाबत अंतिम निर्णय लेकर जल्द ही राज्य एसोसिएशनों को सूचना जारी कर दी जाएगी.
VIDEO: जोहांसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं