
BCCI इस साल के आखिर में घर में होने वाले World Cup 2023 को लेकर कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. एक तरफ NCA के ट्रेनर बेंगलुरु में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट बनाने में जुटे हैं, तो वहीं बोर्ड ने एक और अहम फैसला लिया है. टीम इंडिया की Asia Cup 2023 और विश्व कप की तैयारी के लिए BCCI ने बेंगलुरु (अलूर) स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 15 नेट बॉलरों को बुलाया है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अनुसार बोर्ड ने नेट बॉलरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 15 करने का फैसला किया. वैसे भी इस समय जबकि घरेलू ऑफ सीजन चल रहा है, तो तमाम बॉलर उपलब्ध हैं. ऐसे में इन गेंदबाजों के सामने अभ्यास बल्लेबाजों को अच्छा खासा फाया देगा.
That looks like Aniket Chaudhary(Rajasthan) in LSG practice match. Is he the replacement of Mohsin or a net bowler ??@HustlerCSK @lal__kal @CricCrazyJohns @mufaddal_vohra #IPL2023 #LSG pic.twitter.com/WEA9vrQrFg
— Divyanshu Shrimali (@DivyanshuShrim1) March 29, 2023
बोर्ड ने भारत ने पाकिस्तान के लेफ्टी और लंबे पेसर शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए भारत के सबसे लंबे लेफ्टी पेसर अनिकेत चौधरी को नेट बॉलर के रूप में बुलाया है. इस 33 साल के गेंदबाज ने पिछले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 7 मैचों में 33 विकेट चटकाए.
Aniket Chaudhary is not really a T20 specialistbut is a decent bowler. (source: ICF) pic.twitter.com/hePHLa04tC
— Neerav (@welloffcourse) February 20, 2017
नेट बॉलरों में शामिल कुल 15 गेंदबाजों कुछ नाम उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद), कुलदीप सेन (राजस्थान रॉयल्स), यश दयाल और साईं किशोर (गुजरात टाइटंस), राहुल चाहर (पंजाब किंग्स), तुषार देशपांडे (CSK) हैं. ये वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है. और इनमें से आगे भविष्य में देश के लिए लंबी क्रिकेट भी खेल सकते हैं. जल्द ही पूरे 15 बॉलरों की लिस्ट भी सामने जा जाएगी. कुल मिलाकर भारतीय प्रबंधन की मांग पर BCCI वह हर चीज उपलब्ध करा रहा है, जिसकी टीम को जरुरत है.
यह भी पढ़ें:
BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं