विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

बीसीसीआई ने पूरा किया वादा, पीएम केयर फंड में जमा करायी यह बड़ी रकम, प्रशंसकों ने सराहा

बीसीसीआई ने आज दोपहर में पीएम केयर फंड में ऑनलाइन रकम जमा करायी. और बोर्ड ने इस भुगतान की फोटो पिक अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की.

बीसीसीआई ने पूरा किया वादा, पीएम केयर फंड में जमा करायी यह बड़ी रकम, प्रशंसकों ने सराहा
बीसीसीआई का लोगो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirusm Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में देश की लग-अलग संस्थानों की तरफ से पीएम केयर फंड में रकम मिलना जारी है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज वह रकम ट्रांसफर कर दी, जिसका ऐलान बोर्ड ने दो दिन पहले किया था. निश्चित ही, बीसीसीआई का यह कदम और भी संस्थाओं और निजी रूप से लोगों को इस संकट की घड़ी में पीएम फंड में रकम दान देने में अहम योगदान देगा. 

बीसीसीआई ने आज दोपहर में पीएम केयर फंड में ऑनलाइन रकम जमा करायी. और बोर्ड ने इस भुगतान की फोटो पिक अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की, तो लोगों ने जमकर बोर्ड की सराहना की. बीसीसीआई को दुनिया की सबसे धनी खेल संस्थाओं में से एक कहा जाता है. ऐलान करने से पहले तक बोर्ड पर प्रशंसक उंगली उठा रहे थे. हालांकि, बोर्ड को आईपीएल के रद्द होने से बहुत ही मोटा नुकसान होगा, लेकिन बीसीसीआई के पास इतना पैसा है कि उस पर इसका ज्यादा असर नहीं ही पड़ेगा. 

आलोचना जब और मुखर हुई, तो बीसीसीआई ने 28 मार्च को पीएम फंड में 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. और दो दिन बाद ही बीसीसीआई ने इस रकम को ऐसे समय पीएम केयर फंड में ट्रांसफर किया, जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. प्रशंसक भी बोर्ड के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. 

कदम अच्छा होगा, तो सभ तारीफ ही करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: