
कमाई के लिहाज से बीसीसीआई की पांचों उंगलियां घी में हैं. जहां आईसीसी से हर साल भारतीय बोर्ड पर पैसों की जमकर बरसात हो रही है, तो अब उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के रेवेन्यू मॉडल वितरण सिस्टम से साल 2024-27 तक सालाना कमायी के रूप में बहुत ही मोटी कमायी होने जा रही है. बोर्ड को कुल कमायी का चालीस प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. वास्तव में बीसीसीआई की यह कमायी वास्तव में दूसरे नंबर रहने वाले इंग्लैंड के मुकाबले लगभग छह गुना ज्यादा है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वैश्विक क्रिकेट पर भारतीय क्रिकेट या बीसीसीआई का कितना ज्यादा दबदबा है. प्रतिशत के लिहाज से बीसीसीआई को सालाना आधार पर आईसीसी के कुल रेवन्यू का 38.50 प्रतिशत, दूसरे नंबर इंग्लैंड को 6.89 और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया को 6.25 प्रतिशत रकम मिलेगी. चौथे नंबर पर पाकिस्तान को 5.75 प्रतिशत रकम हर साल मिलेगी.
SPECIAL STORIES:
पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस स्थल पर नहीं खेलना चाहता भारत से मैच
"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी
अगर आईसीसी की सालाना कमायी की बात करें, तो यह 600 मिलियन डॉलर मतलब 49 अरब, 16 करोड़ और चार लाख रुपये (लगभग 4925 करोड़ रुपये) बैठती है. और इसी रकम के आधार पर आईसीसी 67.16 प्रतिशत पैसा 12 सदस्यीय पूर्ण कालिक टेस्ट प्लेइंग नेशन और 11.29 प्रतिशत रकम एसोसिएट्स देश को देगा. भारत को करीब 40 प्रतिशत पैसा मिलेगा, जो अट्ठारह सौ बयानवे करोड, नब्बे लाख, साठ हजार और नौ सौ रुपये बैठती है चलिए आप रुपये में जान लीजिए कि आईसीसी साल 2024-27 तक हर देश को कितनी रकम देगा.
देश रकम (रुपये में/अनुमानित)
भारत 1892 करोड़
इंग्लैंड 339
ऑस्ट्रेलिया 307
पाकिस्तान 282
न्यूजीलैंड 232
विंडीज 225
श्रीलंका 222
बांग्लादेश 219
द. अफ्रीका 215
आयरलैंड 147
जिंबाब्वे 144
अफगानिस्तान 136 करोड़
--- ये भी पढ़ें ---
* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं