
ICC Champions Trophy Prize Money breakdown: साल 2013 के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया का यह एक साल के अंदर दूसरा आईसीसी खिताब रहा. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही और फाइनल में उसने न्यूजीलैंड को हराया. वहीं अब बीसीसीआई ने इस टीम पर पैसों की बारिश की है. बीसीसीआई ने चैपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया है. यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा. बोर्ड ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि कैसे इन पैसों को बांटा जाएगा.
किसे मिलेंगे कितने पैसे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, सैकिया ने नकद पुरस्कार के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 3 करोड़ रुपये मुख्य कोच (गौतम गंभीर) को दिए जाएंगे.
50 लाख रुपये बाकी कोचों (सहायक कोच रयान टेन डोशेट, अभिषेक नायर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल) को दिए जाएंगे.
बाकी सहयोगी स्टाफ को 50 लाख रुपये और बीसीसीआई अधिकारियों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, इस इनाम की राशि उन खिलाड़ियों को भी मिलेगी जो टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेले, जैसे अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर.
इसके अलावा बीसीसीआई सचिव ने बताया कि चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर को 30 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि अन्य सदस्य – सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, एस शरत और शिव सुंदर दास को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
सैकिया ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विजेता भारतीय टीम को लगभग 19.45 करोड़ रुपये इनाम में दिए, जो केवल खिलाड़ियों में बांटे गए. प्रत्येक खिलाड़ी को 1.43 करोड़ रुपये मिले.
भारत का दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में हार के बाद व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद अपनी लगातार दूसरी सफेद गेंद ट्रॉफी जीती.
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में, भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया और फाइनल तक चार शानदार जीत दर्ज की. टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश पर छह विकेट की मजबूत जीत के साथ की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत हासिल की. भारत ने लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों की जीत हासिल की. इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "हम हर दिन तीन चार घंटे..." आईपीएल से पहले सुरेश रैना ने सुनाया महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा अनसुना किस्सा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "निश्चित रूप से..." पूर्व कोच ने बताया यह गेंदबाज कर रहा चेन्नई सुपर किंग्स में ड्वेन ब्रावो की कमी पूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं