विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

BCCI Central Contract: अब इशान और अय्यर को लेकर खड़ा हुआ यह बड़ा सवाल, यह बड़ी गलती पड़ी भारी

Ishan Kishan and Shreyas Iyer: BCCI ने वक्त का तकाजा समझते हुए इशान और अय्यर को लेकर ऐसा उदाहरण खड़ा कर दिया है, जिससे आगे कोई खिलाड़ी इस तरह के फैसले नहीं ले पाएगा

BCCI Central Contract: अब इशान और अय्यर को लेकर खड़ा हुआ यह बड़ा सवाल, यह बड़ी गलती पड़ी भारी
Ishan kishan and Shreyas Iyer Excluded: इशान और अय्यर दोनों के सामने ही अब बड़े सवाल हैं
नई दिल्ली:

BCCI Central Contract: पिछले कुछ हफ्तों से जैसी खबरें BCCI के सूत्रों हवाले से आ रही थीं, वे एकदम सही साबित हुईं. और आखिरकार बोर्ड ने साल 2023-24 के सालाना अनुबंध (BCCI Central Contract) के लिए घोषित 30 खिलाड़ियों में इशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों को ही जगह नहीं दी. पिछले साल जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) "बी कैटेगिरी" में शामिल थे, तो इशान किशन (Ishan Kishan) सी कैटेगिरी में थे. अय्यर को सालाना तीन करोड़ रुपये मिल रहे थे, तो इशान को एक करोड़ रुपये मिल रहे थे. जाहिर है कि दोनों को खासा नुकसान पैसा, प्रतिष्ठ और विज्ञापन आदि तमाम पहलुओं से झेलना पड़ेगा. लेकिन हालिया समय में जो घटित हुआ था, उससे साफ था कि BCCI खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देने के लिए कोई बड़ा फैसला जरूर लेगा. और यह अनुबंध के लिए घोषित खिलाड़ियों के नामों के ऐलान के बाद पूरी तरह से साफ हो गया. पहले खबरें ये भी आ रही थीं कि BCCI एक  विकल्प ऐसा भी बना सकता है कि खिलाड़ियों का वेतन बढ़ा दिया जाए, लेकिन आखिर में इस विकल्प को छोड़कर इन दोनों को बाहर ही रखने का फैसला किया गया. 

यह भी पढ़ें:

फ्लॉप रजत पाटीदार को मिला कॉन्ट्रैक्ट, सरफराज, ध्रुव को नहीं मिली जगह, जानें क्यों हुआ ऐसा

यह बड़ी अनदेखी पड़ गई भारी

भारतीय कोच और प्रबंधन के घरेलू क्रिकेट में निर्देश के बाद जब ये दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले थे, तो इरफान पठान सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल किया था, तो मीडिया भी शोर कर रहा था. ऐसे में गूंज BCCI तक पहुंची, तो सचिव जय शाह ने साफ-साफ कह दिया था कि खिलाड़ियों को कोच, टीम प्रबंधन और चयन समिति के निर्देशों को सुनना होगा. शाह ने सितारा खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के लीग चरण का आखिरी राउंड का मैच खेलने के लिए कहा था, लेकिन बोर्ड सचिव के निर्देशों का न ही इशान किशन ने पालन किया और न ही श्रेयस अय्यर ने. जहां इशान इस दौरान तकनीकी खामी दूर करने की बात पर नेट प्रैक्टिस करते रहे, तो श्रेयस अय्यर के एड शूट के वीडियो सामने आए. जाहिर है कि कोई भी पैतृक संस्था इस रवैये के खिलाफ कार्वाई करेगी ही करेगी. बोर्ड सचिव के निर्देशों की अनदेखी करना दोनों को भारी पड़ गया. अब यह कितना भारी साबित होता है, यह आने वाला समय ही बताएगा

अब उठ खड़ा हुआ यह बड़ा सवाल

अय्यर और इशान दोनों के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद अब सवाल यह है कि क्या इन दोनों के नामों पर आने वाली सीरीजों के लिए विचार किया जाएगा? सीजन में भारत को खासी टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट खेलेनी है. ऐसे में देखने की बात होगी कि सेलेक्शन कमेटी इन दोनों को लेकर क्या नजरिया अख्तियार करती है, तो वहीं इससे बड़ा सवाल अब यह हो चला है कि क्या इशान किशन और स्रेयस अय्यर जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: