विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, अब तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग कप्तान !

बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तानों को अप्वाइंट करने पर विचार कर रही है. क्योंकि टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, अब तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग कप्तान !
टीम इंडिया में पहली बार होगा बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:

टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए मेन्स सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है और नई कमेटी के गठन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. 28 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन होगा. बीसीसीआई ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर नई सिलेक्शन कमेटी के चयन के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए और किन बिंदुओं पर सिलेक्शन कमेटी गौर करेगी, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है.

इसी प्रेस रिलीज (BCCI Press Release) के जरिए ये साफ होता दिख रहा है कि अब बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तानों को अप्वाइंट करने पर विचार कर रही है.(Appoint Captain for the team in each format) अगर ऐसा होता है और टीम इंडिया में आगे आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान देखने को मिलेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा कि भारत की टेस्ट, वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी अलग अलग कप्तानों के हाथ में होगी. क्योंकि भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि भारत के तीनों फॉर्मेट में रेगुलर कप्तान अलग अलग रहे हों.

सीनियर सिलेक्शन कमेटी के गठन के लिए बीसीसीआई की प्रेस रीलीज़ में दर्शाए गए मुख्य बिंदु

1. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से बेस्ट संभव टीम का चयन करें.
• सीनियर मेंस टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाएं और तैयार करें.
• जब भी आवश्यक हो टीम की मीटिंग अटेंड करें.
• घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करे.
• बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को संबंधित टीम के प्रदर्शन की रिपोर्ट तैयार कर प्रदान करें, तीन महीने के प्रदर्शन के आधार पर.
• बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम चयन पर मीडिया को संबोधित करें.
• सभी फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करें.  (Appoint Captain for the team in each format)
• बीसीसीआई के नियमों और विनियमों का पालन करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com