बीसीसीआई ने मांगे मुख्य कोच सहित छह अन्य पदों के लिए आवेदन, ये हैं शर्तें लेकिन रवि शास्त्री...

बीसीसीआई ने मांगे मुख्य कोच सहित छह अन्य पदों के लिए आवेदन, ये हैं शर्तें लेकिन रवि शास्त्री...

India Cricket Coach: अब चर्चा का विषय यह है कि रवि शास्त्री रहेंगे या जाएंगे.

खास बातें

  • दो साल का होगा नए मुख्य कोच के साथ करार
  • तीस जुलाई है आवेदन भेजने की अंतिम तिथि
  • प्रशासकीय मैनेजर की नियुक्ति सिर्फ एक साल के लिए
मुंबई:

सोमवार को सूत्रों के हवाले से खबरे आयी ही थीं कि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पर मुहर लगाते हुए टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच (Indian cricket Coach) सहित छह अन्य अहम पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने इन सभी पदों की जरूरी शर्तों को अपनी वेबसाइट पर भी डाल दिया है. बता दें कि नए कोच और सपोर्ट स्टॉफ की नियुक्ति 5 सितम्बर से लेकर 25 नवंबर 2021 तक के लिए की जाएगी. मतलब यह कि बीसीसीआई इन सबसे दो साल का करार करगे.

बता दें कि बीसीसीआई ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, वे पद मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथैरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशिनंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर हैं. चलिए आपको टीम इंडिया के मुख्य कोच की पात्रता की शर्तें बता देते हैं. 

यह भी पढ़ें:  ICC की वनडे टीम में विराट कोहली को जगह नहीं, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह चुने गए


1. मुख्य कोच को किसी पूर्ण कालिक टेस्ट खेलने वाले देश की टीम की कोचिंग का कम से कम दो साल का अनुभव हो या;

* मुख्य कोच के पास किसी एसोसिएट्स सदस्य/इंडियन प्रीमियर लीग या इसके किसी समतुल्य किसी दूसरी इंटरनेशनल लीग/प्रथम श्रेणी टीम/राष्ट्रीय ए टीम की कोचिंग का कम से कम तीन साल की कोचिंग का अनुभव होना चाहिए. 

2. हेड कोच ने कम से कम तीस टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेल हों, या; 
* आवेदनकर्ता ने बीसीसीआई का लेवल-3 या इसके समकक्ष कोर्स किया हुआ हो

3. आवदेनकर्ता की उम्र 60 साल से कम हो 

यह भी पढ़ें:  ओवर-थ्रो विवाद पर ईसीबी निदेशक एश्ले जाइल्स ने कुछ ऐसे किया बचाव

इसी बीच वर्तमान कोच रवि शास्त्री और वर्तमान सपोर्ट स्टॉफ के सदस्य संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच श्रीधर के लिए राहत की खबर है क्योंकि इन तीनों को आवेदन भेजने की प्रक्रिया के लिए माथापच्ची नहीं करनी होगी. बीसीसीआई ने कहा कि वर्तमान मुख्य कोच और सपोर्ट  स्टॉफ को इस प्रक्रिया में ऑटोमैटिक इंट्री मिलेगी. 

VIDEO: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ध्यान रहे कि सभी आवेदनकर्ताओं को अपने आवेदन-पत्र बोर्ड के दिए गए ईमेल (recruitment@bcci.tv) पर इसी महीने की 30 तारीख को शाम पांच बजे से पहले भेजने होंगे. और हां, एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर की नियुक्ति एक साल के लिए होगी.