विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

क्या विदेशी लीग में खेल पाएंगे भारतीय खिलाड़ी ? BCCI ने शीर्ष परिषद की बैठक में लिया यह फैसला

BCCI  Apex Council Meeting: बीसीसीआई (BCCI) अपेक्स काउंसिल में कई अहम फैसले लिए गए हैं. खासकर विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के लेकर बीसीसीआई ने अपनी राय रखी है

क्या विदेशी लीग में खेल पाएंगे भारतीय खिलाड़ी ? BCCI ने शीर्ष परिषद की बैठक में लिया यह फैसला
BCCI  Apex Council Meeting: लिए गई कई अहम फैसला

BCCI  Apex Council Meeting: बीसीसीआई (BCCI) अपेक्स काउंसिल में कई अहम फैसले लिए गए हैं. खासकर विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के लेकर बीसीसीआई ने अपनी राय रखी है और साथ ही एक पॉोलिसी बनानें की बात भी कही है. इसके अलावा एशियन गेम्स में भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों के चयन को लेकर भी बड़ा फैसला किया है. वहीं, घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी फैसला लिया गया है. बता दे कि सिंतबर में एशियन गेम्स खेला जाने वाला है. वहीं, अक्टूबर में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत में होगा. यहां देखें लिस्ट

'आप कन्फ्यूज हो जाएंगे.." सौरव गांगुली से अपने ही बर्थडे पर हो गई गलती, इरफान पठान ने ले ली मौज

# विदेशी टी20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बनाई जाएगी नई पॉलिसी

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों (रिटारमेंट खिलाड़ियों सहित) के लिए विदेशी टी20 लीग में उनकी भागीदारी के संबंध में एक नीति तैयार करेगा. बता दें कि हाल के समय में देखा गया कि विदेशी लीग में खेलने को इच्छुक खिलाड़ी संन्यास जल्द लेकर विदेशी लीग में खेलने की चाह रख रहे हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई ने अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए विदेशी टी20 लीग में उनकी भागीदारी के संबंध में एक पॉलिसी तैयार करने का फैसला किया है जिसके बाद ही भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में शिरकत कर पाएंगे. 

# एशियाई खेलों के लिए जाएगी अलग टीम

बीसीसीआई सितंबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा. हालांकि, ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के साथ एशियाई खेलों के शेड्यूल के ओवरलैप को देखते हुए, बीसीसीआई विश्व कप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में नहीं भेजेगा. यानी अलग टीम एशियन गेम को खेलने के लिए जाएगी. 

# स्टेडियमों का नवीनीकरण
बोर्ड ने इसके साथ ही देशभर के स्टेडियमों का नवीनीकरण करने का भी फैसला किया है क्योंकि उनमें आम सुविधाओं की कमी है.  बयान के अनुसार पहले उन 10 स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें विश्व कप के मैच खेले जाने हैं. इसके बाद बाकी स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा.

# घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम
 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ‘इंपैक्ट प्लेयर' का नियम भी लागू होगा. 

# सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रति ओवर दो बाउंसर की अनुमति
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 प्रारूप में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की अनुमति दे दी है। बीसीसीआई ने शनिवार को यह घोषणा की.

--- ये भी पढ़ें ---

* "जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
* WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: