बीसीसीआई ने किया दो भारत ए टीमों का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे पांच वनडे

बीसीसीआई ने किया दो भारत ए टीमों का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे पांच वनडे

मनीष पांडे शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी करेंगे

मुंबई:

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 29 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिनी  श्रृंखला के पहले तीन मुकाबलों में मनीष पांडे भारत ए की कप्तानी करेंगे जबकि चौथे और पांचवें एकदिवसीय में श्रेयस अय्यर यह जिम्मा संभालेंगे.  उभरते हुए युवा खिलाड़ी शुबमन गिल दोनों टीमों का हिस्सा होंगे. शुभमन के अलावा विजय शंकर, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल और नितीश राणा भी दोनों टीमों का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: ASHES 2019: स्टीव स्मिथ के तीसरे टेस्ट तक फिट होने की पूरी उम्मीद, लेकिन...

झारखंड के ईशान किशन पांडे की कप्तानी में चुनी गई पहले तीन मैचों की टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, जबकि केरल के संजू सैमसन अय्यर की कप्तानी वाले चौथे और पांचवें एकदिवसीय के विकेटकीपर होंगे. लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल पहले तीन मैचों में टीम का हिस्सा होंगे. तिरूवनंतपुरम के द स्पोर्ट्स हब मैदान में ये मुकाबले 29 और 31 अगस्त तथा दो, चार और आठ सितंबर को खेले जाएंगे. चलिए दोनों टीमों के बारे में जान लीजिए:


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चयन की प्रक्रिया शुरू, यह 'बड़ा बदलाव' होना लगभग तय

पहले तीन एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम: मनीष पांडे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दुबे, कृणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद और नीतीश राणा. 

VIDEO: कोच पद का साक्षात्कार लेने वाली सीवीसी टीम के सदस्य 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चौथे और पांचवें एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुबमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिक्की भुई, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, विजय शंकर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और ईशान पोरेल