ऑस्‍ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का चयनकर्ताओं को भी मिला 'इनाम', मिलेगी इतनी राशि...

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का चयनकर्ताओं को भी मिला 'इनाम', मिलेगी इतनी राशि...

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति के हर सदस्‍य को 20-20 लाख रुपये मिलेंगे

मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का इनाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं को भी मिला है. ऑस्‍ट्रेलिया में विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने टेस्‍ट और वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को उसके मैदान पर टेस्‍ट सीरीज और द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराने का कारनामा पहली बार अंजाम दिया है. टीम इंडिया की इस बड़ी उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने अखिल भारतीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. BCCI ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के सदस्‍यों पर BCCI की 'धन वर्षा'

भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और अपनी इसी सफलता को वनडे में भी दोहराया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पटका तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल की. बीसीसीआई ने बयान में कहा है कि, "यह फैसला किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा." सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के दोनों सदस्य- विनोद राय और डायना इडुल्जी ने भी टीम को बधाई दी है.


युवराज सिंह का करियर खत्म? टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर ने दिया यह खास बयान

गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया में टीम इंडिया की टेस्‍ट सीरीज जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी खिलाड़ि‍यों के लिए बोनस की घोषणा की थी. कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स (COA) के  अनुसार, बोर्ड ने सभी खिलाड़ि‍यों को मैच फीस के बराबर की राशि बोनस के रूप में देने का फैसला किया है. प्‍लेइंग XI में शामिल हर खिलाड़ी के लिए बोनस की यह राशि प्रति मैच 15 लाख रुपये होगी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्‍त COA के अनुसार, मैच के रिजर्व खिलाड़ि‍यों के लिए यह राशि 7.5 लाख रुपये प्रति मैच होगी. खिलाड़ि‍यों के साथ टीम के सपोर्ट स्‍टाफ के लिए भी इनाम की घोषणा की गई है. टीम के कोचों (मुख्‍य कोच, बैटिंग और बॉलिंग कोच) के लिए 25-25 लार रुपये के पुरस्‍कार की घोषणा की गई है. सपोर्ट स्‍टॉफ (नॉन कोचिंग) के लिए यह राशि उनकी सैलरी/प्रोफेशनल फीस के बराबर होगी.  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली