दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का ऐलान, ये हैं दोनों टीमों की खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला वनडे और टी20 टीम का ऐलान, ये हैं दोनों टीमों की खिलाड़ी

हाल ही में संन्यास लेने वाली मिताली राज लंबे समय बाद टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगी. मिताली को वनडे की कमान सौंपी गई है

नई दिल्ली:

भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर  दिया है. टी20 सीरीज के तहत पांच मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले सूरत में और तीन मैचों की वनडे सीरीज वडोदरा में खेली जाएगी. जहां, हरमनप्रीत कौर को टी0 की कप्तानी सौंपी गई है, तो वहीं हाल ही में टी20 से संन्यास लेने वाली मिताली राज को वनडे का कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:  केएल राहुल के विंडीज की खिलाफ नाकामी के बाद गांगुली ने सुझाया नए ओपनर का नाम

यह काफी लंबे समय बाद होगा, जब भारतीय टी20 टीम में पूर्व कप्तान मिताली राज नहीं होंगी. हालांकि, मिताली राज को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. और चयनकर्ताओं ने अभी सिर्फ शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों के लिए टीम चुनी है. शेष दो मैचों का ऐलान सीरीज के बीच में किया जाएगा. दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए कोच मिस्बाह उल हक को हर माह वेतन के रूप में मिलेगी इतनी राशि...

वनडे टीम:  मिताली राज (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगुएस, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पूनम  राउद, स्मृति मंधाना, दीप्ति, शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वर गायकवाड़ और प्रिया पूनिया 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान लीजिए. 

पहले तीन टी20 मैचों किए टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगुएस, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अंरुधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधाव यादव, वेदा कृष्णापूर्ित, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शैफाली वर्मा और मानसी जोशी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com