
BCCI Domestic season 2023 24: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारत के घरेलू सत्र 2023-24 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल में इस दौरान कुल 1846 मैचों का आयोजन होगा. आईपीएल 2023 का समापन 29 मई को होगा. उसके बाद से भारत का घरेलू सत्र शुरू हो जाएगा. इस बार कई बड़े टूर्नामेंट इस सत्र के दौरान खेले जाने वाले हैं. भारत का यह घरेलू सत्र जून 2023 से लेकर मार्च 2024 तर चलेगा. रेलू सीजन की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से होगा. जो 28 जून, 2023 से 16 जुलाई, 2023 के बीच खेला जाएगा.
🚨 NEWS 🚨:
— BCCI (@BCCI) April 11, 2023
BCCI announces India's domestic season for 2023-24.
More Details 🔽https://t.co/WfvPRYN8eu
भारत का घरेलू सत्र 2023-24 (अहम टूर्नामेंट)
# घरेलू सीजन की शुरुआत #दुलीप ट्रॉफी से होगी - 28 जून, 2023 से 16 जुलाई, 2023 तक
# प्रो देवधर ट्रॉफी - 24 जुलाई, 2023 से 03 अगस्त, 2023 तक खेली जाएगी (6 जोन - मध्य, दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्व)
# रानी ट्रॉफी - सौराष्ट्र बनाम शेष भारत 01 अक्टूबर, 2023 को शुरू होगा
# सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी - 16 अक्टूबर से 6 नवंबर
# विजय हजारे ट्रॉफी - 23 नवंबर से 15 दिसंबर
# रणजी ट्रॉफी - 05 जनवरी, 2024 से शुरू होकर 14 मार्च, 2024 तक चलेगा
# सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी - 19 अक्टूबर से 9 नवंबर
# सीनियर महिला इंटर जोनल ट्रॉफी - 25 नवंबर से 4 दिसंबर
• # सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी - 4 जनवरी, 2024 से 26 जनवरी, 2024
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं