
महिला चयन समिति ने सितंबर में चीन में आयोजित होने वाले 19वें एशियई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इन खेलों का आयोजन 19 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. खेलों में महिला क्रिकेट मैचों का आयोजन 19-28 सितंबर के बीच टी20 फॉर्मेट में होगा.
पूरा देश कर रहा दुआ, क्या यह "यशस्वी रिकॉर्ड" बनाने वाले पहले भारतीय बन पाएंगे जायसवाल
खेलों के लिए हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान हैं. उमा छेत्री को विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है. कुल मिलाकर सेलेक्टरों ने कई युवाओं को टीम में जगह देकर साफ कर दिया है कि अब महिला टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है. खेलों के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति सर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, टिटस साधू, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मनि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी, स्टैंड बाई: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं