
खत्म हुए इकलौते टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अब अपना ध्यान वनडे सीरीज सीरीज फतह करने पर लगाएगी. दोनों देश पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे, तो इसके बाद इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला वनडे मैच वीरवार (दिसंबर 28) को खेला जाएगा, तो पहला टी-20 मैच इसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को खेला जाएगा. सेलेक्टरों ने दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगुएज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस संधु, पूजा वस्त्राकार, स्नेह राणा और हर्लीन कौर
टी20: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रॉ़ड्रिगुएज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस संधु, पूजा वस्त्राकार, कनिका आहुजा, मिन्नु मनी
वनडे सीरीज (वानखेड़े) का कार्यक्रम इस प्रकार है:
मैच तारीख टाइमिंग
पहला वनडे 28 दिसंबर 1:30 दोपहर
दूसरा वनडे 30 दिसंबर 1:30 दोपहर
तीसरन वनडे 2 जनवरी 1:30 दोपहर
टी20 सीरीज (डीवाई पाटिल स्टेडियम) का कार्यक्रम इस प्रकार है:
मैच तारीख टाइमिंग
पहला टी20 5 जनवरी शाम 7:00 बजे
दूसरा टी20 7 जनवरी शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20 9 जनवरी शाम 7:00 बजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं