विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2020

बीसीसीआई ने करीब-करीब मन बना लिया, इस देश में आईपीएल होने की संभावना, सूत्र ने कहा

बीसीसीआई के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है. हम हालात पर बहुत ही नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. हमने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

बीसीसीआई ने करीब-करीब मन बना लिया, इस देश में आईपीएल होने की   संभावना, सूत्र ने कहा
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि इंडियन प्रीमियर लीग-13 (आईपीएल) के आयोजन के लिए फिलहाल दो देशों के बीच रेस है. तीसरे देश के ऑफर के रूप में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड का नाम लिया जरूर था, लेकिन इसे न्यूजीलैंड ने अगले दिन ही खारिज कर  दिया था. लेकिन अब नाम को लेकर धुंध के बादल छंटते दिखाई पड़ रहे हैं और अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल का आयोजन हो सकता है. वहीं, इस बार खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप लगाने पर भी बोर्ड विचार कर रहा है. 

बीसीसीआई के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है. हम हालात पर बहुत ही नजदीकी नजर बनाए हुए हैं. हमने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं. कुछ देशों ने आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव दिया है. इसमें यूएई भी है, लेकिन देखो और इंतजार की नीति अपनाए हुए हैं. वहीं, हम सरकार से भी बात करेंगे. हम वही फैसला लेंगे, जो देश और क्रिकेट के हित में सर्वश्रेष्ठ होगा. 

खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैप की बाबत सूत्र ने कहा कि अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और इस बाबत हम इतनी आसानी से फैसला नहीं ले सकते.  जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है,  वह अफवाहे हैं. हम अभी इस पर ही मंथन कर रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन कहां किया जाना है और इसी के अनुसार हम फैसला लेंगे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: