
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से जुड़ी रिपोर्ट अपने सदस्यों के साथ अगले महीने होने जा रही वार्षिक आम बैठक (AGM) में जानकारी देंगे. सदस्यों को नेशनल क्रिकेट अकादमी और घरेलू क्रिकेट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. एजीएम का आयोजन दिसम्बर चार को कोलकाता में होगा.
बैठक में इन तीन सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. साथ ही वर्कलोड और भारत के भविष्य के दौरों को लेकर भी विमर्श होगा. सदस्यों को भारतीय टीम के नए कोच और नए सपोर्टिंग स्टॉफ के सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. वहीं, चयनकर्ताओं की नियुक्ति के बारे में भी जानकारी साझा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: विलियमसन फाइनल से पहले बोल रहे विराट जैसी भाषा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि...
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने अपने एजेंडे में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े ताजा डवलमेंट को भी एजेंडे में शामिल किया गया है. बैठक के दौरान ही आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की जाएगी. साथ ही, ओंबुड्समैन और एथिक्स ऑफिसर की भी नियुक्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मैथ्यू हेडेन ने बतायी सेमीफाइनल में हार के बाद पाक खिलाड़ियों की मनोदशा
इससे पहले इलेक्टोरल ऑफिसर और बीसीसीआई ने अपनी सभी पूर्ण एसोसिएशन सदस्यों से चार दिसंबर में होने वाली बैठक के लिए अपने पूर्ण प्रतिनिधियों के लिए आवेदन भेजने को कहा था. ये प्रतिनिधि होने वाले चुनाव के लिए भी अपनी भूमिका निभाएंगे. यह चुनाव गवर्निंग काउंसिल की दो सीटों के लिए होना है. बोर्ड ने सभी सदस्यों से अपने प्रतिनिधियों के नाम नामित करने के लिए 17 नवंबर तक आवेदन भेजने के लिए कहा था. इलेक्टोरल रोल 18 नवंबर को जारी किया जाएगा.
VIDEO: ICC T20: मैथ्यू वेड के लगातार तीन छक्कों ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, अब मिलेगा नया चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं