Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के गेंदबाज जहीर खान (Zahir Khan) ने एक ऐसी गेंद पर ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn)को बोल्ड आउट कर दिया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल बीबीएल 2021 के 11वें मैच में गेंदबाज जहीर खान ने अपनी लॉलीपॉप गेंद पर विस्फोटक लिन को बोल्ड कर दिया, बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज लिन को यकीन ही नहीं हुआ कि, इतनी खराब गेंद पर आउट हो सकते हैं. हुआ ये कि आउट होने से पहले क्रिल लिन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने केवल 15 गेंद पर 32 रन ठोक दिए थे. जिसमें 5 चौके और 1 छक्के लगाए थे.
T20 वर्ल्ड कप में कोहली ने बाबर और रिजवान से क्या बात की थी, पाकिस्तानी कप्तान ने ऐसे दिया जवाब
जिस समय लिन बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय तक ऐसा लग रहा था कि मेलबर्न के गेंदबाज गेंदबाजी करना भूल गए हैं, लेकिन पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर जहीर ने अपनी फ्लाइटेड गेंद पर लिन को बोल्ड कर दिया. दरअसल लिन ने लॉलीपॉप गेंद को देखकर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन सही टाइमिंग नहीं कर सके. गेंद सीधे उनके स्टंप पर जाकर लग गई. आउट होने के बाद लिन काफी निराश दिखे और बुझे मन से पवेलियन की ओर रवाना हए.
Zahir stops Lynny in his tracks! #BBL11 pic.twitter.com/UQgJ9lX2JK
— KFC Big Bash League (@BBL) December 13, 2021
वैसे, इस मैच को ब्रिस्बेन हीट की टीम जीतने में सफल रही. पहले मेलबर्न ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर140 रन बनाए, जिसमें मैकेंज़ी हार्वे ने धमाकेदार 56 गेंद पर 71 रन की पारी खेली. ब्रिस्बेन की ओर से जेम्स बाज़ली ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद जब ब्रिस्बेन की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ओपनर लिन और मैक्स ब्रायंट ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की, दोनों ने 4 ओवर में ही 46 रन जोड़ दिए थे.
भारतीय गेंदबाज ने अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे के साथ शेयर की सेल्फी, तो युवराज ने ऐसे किया रिएक्ट
हालांकि पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लिन आउट हो गए लेकिन इसके बाद भी दूसरे बल्लेबाजों ने जमकर खेल दिखाया और 17वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लिन के धमाकेदार 32 रन की पारी के बाद सैम हेज़लेट ने 29 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेली और ब्रिस्बेन को जीत दिलाने में सफल रहे.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
Rohit Sharma became captain of ODI as well, Indian team announced for Test series against South Africa
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं