
Basit Ali on Ishan Kishan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय क्रिकेटर इशान किशन को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है. इशान को लेकर बासित ने कहा है कि अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने ऐसी बातें इशान किशन को लेकर की है. बासित अली ने कहा कि "इशान किशन को अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की नजर में वापस आने के लिए आईपीएल 2025 पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए". उन्हें लगता है कि इशान के पास पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया के लिए खेलने का कोई मौका नहीं मिलेगा.
इशान वर्तमान में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की अगुआई कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के पहले मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक बनाया. झारखंड ने प्रतिद्वंद्वियों पर दो विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि, बासित को लगता है कि इन सबसे बाद भी उनका चयन अभी फिलहाल भारतीय टीम में मुश्किल है.

Photo Credit: x
बासित अली ने कहा, "इशान किशन को आईपीएल के आगामी सीजन पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज तक उनके पास भारतीय टीम के लिए खेलने का कोई मौका नहीं है..वास्तव में, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक कोई मौका नहीं मिलेगा. देखते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट के बाद क्या होता है."
भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. बासित (Basit Ali on Border -Gavaskar Trophy 2024-25) ने आगे कहा कि "टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा की कमी खलेगी." पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत मिल भी जाती है तो भी उन्हें चेतेश्वर पुजारा की कमी खलेगी. वह एक ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजों को थकाता है जिससे दूसरे बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके मिल जाता है. "2021-22 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने 8 पारियों में 271 रन बनाए और भारत की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. (Basit Ali on Cheteshwar Pujara)
बता दें कि नवंबर के आखिरी में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम 3 जनवरी को टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेलेगी. पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी. इस बार भारतीय टीम हैट्रिक पूरा करने के इरादे के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं