बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

तो प्यारे क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ जो 14 दिसम्बर को इसी मैदान से शुरू होगी| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज जिस तरह से ईशान और विराट ने बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है| उनके बीच हुई इस साझेदारी ने हमें मुकाबले से काफी बाहर कर दिया| विकेट आज काफी अच्छी थी लेकिन हमारे सामने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर था जिसका हम पीछा नहीं कर पाए| भारत एक अच्छी टीम है और अब उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में भी काफी मज़ा आने वाला है|


मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मेहदी हसन मिराज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि मुझे इस ख़िताब से नवाज़ा जा रहा है| आगे मिराज ने कहा कि मुझे वनडे करियर का पहला मैन ऑफ द सीरीज़ आज मिला है जिसको पाकर मैं काफी ख़ुश हूँ| जाते-जाते मेहदी हसन मिराज ने बताया कि हम आगे और भी बेहतर करने की कोशिश करेंगे|

प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ईशान किशन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद बात करते हुए ईशान काफी खुश दिखाई दिए| उन्होंने बताया कि ये एक शानदार विकेट थी बल्लेबाज़ी के लिए जिसका मैंने फायदा उठाया| आगे कहा कि हमने और कोच ने आपस में बात की थी कि कैसे क्या करना है| मुझे मौका मिला और मैंने उसी अंदाज़ में खेला| नहीं मैं रिकार्ड्स के बारे में नहीं सोच रहा था| ये भी बताया कि बाद में विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हो जाएगी इसलिए मैंने शुरुआत में थोड़ा समय लेकर खेला और फिर में बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए| अपनी फिटनेस पर कहा कि इसपर काफी चर्चा होती है और हम इसपर काफी काम भी करते हैं|

मैच जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि जब मुकाबले की शुरुआत हुई तो हमने सोचा नहीं था कि हम 400 के पार पहुँच जायेंगे| आगे राहुल ने कहा कि ईशान किशन ने आज बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया है और साथ में विराट कोहली ने भी अच्छा खेल दिखाया और अपने अनुभव का बेहतर किरदार पेश किया| जाते-जाते केएल राहुल ने बताया कि हम आने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमारी पूरी कोशिश होगी कि टेस्ट मैच में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएं|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

मेज़बान टीम की तरफ से आज बल्लेबाज़ी में शाकिब, लिटन, यासिर और महमुदुल्लाह को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन इनमें से कोई भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया और अपनी टीम को एक बड़ी हार से नहीं बचा पाया| टीम इंडिया के लिए अब इस वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में इस बड़ी जीत के साथ जाने के लिए बड़ा हौंसला मिला होगा जिसका आगाज़ इसी मैदान पर होना है|

410 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम ने शुरुआत में तो अपने बुलंद हौंसले दिखाए लेकिन जब एक बार विकटों के पतन का सिलसिला जारी हुआ तब बाकी के बल्लेबाज़ भी आत्मविश्वास की कमी और हाई रन रेट के चलते अपनी-अपनी पारियों में विफल नज़र आये| भारत के लिए आज गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये और बल्लेबाज़ी टीम की कमर तोड़कर रख दी| एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ये रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत हो सकती है|

चाहे बल्लेबाज़ी हो या फिर फील्डिंग, आज इस खिलाड़ी के जलवे चारो ओर छाए| एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ते हुए ही ईशान ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी थी जिसे बस गेंदबाजों को दिशा दिखानी थी और वही हुआ| कप्तान राहुल ने आज अपने सभी 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जहाँ सभी अपने विकेट के खाते को भरने में कामयाब रहे|

पहला दो मुकाबला टीम इंडिया ने जीता हुआ गंवा दिया था लेकिन आज उन्होंने अपने प्रदर्शन से सामने वाली टीम को ऊपर आने का एक भी मौका नहीं दिया| ये वो टीम इंडिया है जो पिछले कुछ मुकाबलों से हमें देखने को नहीं मिली थी| इस सीरीज के हीरो मेहदी भी आज अपनी टीम के लिए कुछ भी नहीं कर पाए| दो बार इस श्रृंखला में मेहदी ने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल दिया था लेकिन आज नहीं चला उनका बल्ला और टीम बद से बदतर स्थिति में घुसती ही चली गई| वैसे तो दोस्तों आज चारो तरफ ईशान किशन के ही चर्चे होते दिखे|

टीम इंडिया विजयी!! ऐसा कहा जा सकता है कि ईशान किशन के दोहरे शतक ने भारत को वाईटवॉश से बचाया| आज का मुकाबला भले ही भारत ने जीता लेकिन 2-1 से ये श्रृंखला बांग्लादेश के खाते में गई लेकिन जिस तरह से आज ईशान ने बल्लेबाज़ी की वो इतिहास बन गया| एक दोहरा शतक और एक शतक आज हमें भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में ईशान किशन और विराट कोहली के बल्ले से देखने को मिला| जिस तरह से आज टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खुलकर आक्रामक बल्लेबाज़ी की है उसकी तारीफ होनी चाहिए|

33.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से करारी शिकस्त दे दी है!! उमरान मलिक के हाथ लगी दूसरी विकेट!! मुस्तफिजुर रहमान 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बल्ले को गति से बीट करती हुई गेंद सीधा ऑफ स्टंप्स पर जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 182/10 बांग्लादेश| बांग्लादेश vs भारत: 3rd ODI: WICKET! Mustafizur Rahman b Umran Malik 13 (17b, 2x4, 0x6). BAN 182/10 (34.0 Ov). Target: 410; RRR: 14.25

33.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन ले लिया|

33.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

33.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मुस्तफिजुर रहमान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 3rd ODI: Mustafizur Rahman hits Umran Malik for a 4! BAN 180/9 (33.3 Ov). Target: 410; RRR: 13.94

33.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बाई के रूप में आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कट करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर शारीर की ओर आई लेकिन ना बल्ले का कोई भाग लगा ना शारीर का और गेंद कीपर के दाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

33.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना किया!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स पर जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए|

32.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

32.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

32.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! तस्कीन अहमद के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| बांग्लादेश vs भारत: 3rd ODI: It's a SIX! Taskin Ahmed hits Kuldeep Yadav. BAN 170/9 (32.4 Ov). Target: 410; RRR: 13.85

32.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

32.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|

32.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

31.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

31.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

31.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा लेकिन कीपर और स्लिप फील्डर के बीच से निकल गई बॉल!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने का परयास किया| गेंद की गति से यहाँ पर बल्लेबाज़ चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद सीधा कीपर और स्लिप फील्डर के बीच से गई थर्ड मैन बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 3rd ODI: Mustafizur Rahman hits Umran Malik for a 4! BAN 162/9 (31.4 Ov). Target: 410; RRR: 13.53

31.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

31.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

31.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

30.6 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

30.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

30.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 3rd ODI: It's a SIX! Taskin Ahmed hits Kuldeep Yadav. BAN 158/9 (30.4 Ov). Target: 410; RRR: 13.03

30.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

30.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट