भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, तीसरे मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 10 दिसम्बर को चटोग्राम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मुकाबला जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि मैं पहली बार अपनी टीम की कप्तानी करवा रहा हूँ और मैंने भारत जैसी टीम को सीरीज़ में शिकस्त दी है| आगे लिटन दास ने कहा कि हमने काफी कम रनों पर अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था लेकिन उसके बाद मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ जिस तरह से साझेदारी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते दास ने बताया कि हम अपने अंतिम मुकाबले में भी पूरी कोशिश करेंगे कि जीत के साथ सीरीज़ की समाप्ति की जाए|


प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मेहदी हसन को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो बात करते हुए काफी खुश नज़र आये| मेहदी ने सबसे पहले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया| इसके बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि मेरे इस प्रदर्शन के पीछे मेरे कप्तान और कोच की एक अहम भूमिका है| आगे कहा कि जब मैं महमुदुल्लाह के साथ खेल रहा था तो हमने बात की थी कि हम छोटे-छोटे रन्स बनाने को देखेंगे, खुश हूँ कि अंत में हम एक बड़े स्कोर तक जा सके| इसके बाद उन्होंने बांग्ला भाषा में अपने फैन्स को धन्यवाद दिया|

मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मेरी अंगूठे की चोट थोड़ा अधिक है| हाँ कुछ टाँके पड़े हैं| आगे रोहित शर्मा ने कहा कि हमने शुरुआत में तो बांग्लादेश के विकटों को हासिल कर लिया था लेकिन मिराज और महमूदुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एक बड़े स्कोर तक अपनी टीम को ले गए| रन चेज़ में हमें ज्यादा साझेदारियां नहीं मिली जिसकी वजह से हम पीछे रह गए| जाते-जाते रोहित ने बताया कि हम अपने अगले मुकाबले में आज हुई कुछ गलतियों को सही करने की कोशिश करेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

शुरुआत में उन्होंने कुछ गेंदे ज़रूर ली लेकिन फिर एक बार जब वो सेट हुए तो अपने शॉट्स खेलने शुरू किये| तब ऐसा लगा कि दबाव बांग्लादेशी टीम पर आया लेकिन अंगूठे की चोट के चलते रोहित भी कुछ शॉट्स खेलने के दौरान बेबस नज़र आये| पहली पारी में 69/6 थी बांग्लादेश तब ऐसा नहीं लगा था कि वो 271 रनों तक पहुँच जायेगी और फिर जब भारत इस रन चेज़ में आया तो 65/4 के बाद वो यहाँ तक पहुँच जायेंगे वो भी रोहित और चाहर के चोटिल होते हुए ये भी किसी ने नहीं सोचा होगा| आखिरी की 18 गेंदों में भारत को 40 रन्स चाहिए थे जहाँ से फ़िज़ ने उस ओवर में सिराज के सामने मेडेन डालकर रोहित के लिए जीत के समीकरण को और भी मुश्किल कर दिया| अब 12 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी जहाँ रोहित ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक बड़ा हिट लगाने से चूक गए जिसकी वजह से बांग्लादेश के नाम 5 रनों की जीत दर्ज हो गई|

एबाद्त द्वारा भी कमाल की गेंदबाजी आज देखने को मिली| पहले विराट का बड़ा विकेट और फिर अहम समय पर अक्षर को पवेलियन की तरफ चलता करते हुए गेम में अपनी टीम को ऊपर ला दिया| हाँ रोहित शर्मा अंतिम के समय में टीम के लिए चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाज़ी करने आये लेकिन जिस अंदाज़ में वो खेलते दिखे थे ऐसा साफ़ झलक रहा था कि वो बल्ले को ठीक ढंग से पकड़ नहीं पा रहे थे| जिस वक़्त रोहित बल्लेबाज़ी के लिए आये थे तब भारत को जीत के लिए प्रति ओवर 10 के भी ऊपर का रन रेट चाहिए था|

अब तक इस पूरी श्रृंखला में मेज़बान टीम की तरफ से कमाल का फाइट बैक देखने को मिला है| हार के मुंह से जीत को छीनना कोई इस टीम से सीखे और इस जीत का काफी श्रय मेहदी हसन को जाता है| एक बार रन चेज़ करते हुए टीम को जादुई जीत दिलाई और फिर आज अद्भुद बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को अपने चंगुल में कर लिया था| वहीँ इस रन चेज़ में अक्षर और अय्यर के बीच हुई 107 रनों की साझेदारी ने भारत को मुकाबले में वापसी कराई थी लेकिन जैसे ही इनका विकेट गिरा टीम इंडिया फिर से पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई थी|

एक बार फिर से जीत के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज| पहले एकदिवसीय मुकाबले में अकेले अपने दम पर टीम को फिनिशिंग लाइन के पार ले गए थे और आज इस मुकाबले में एक विकट परिस्थिति से शतक लगाकर अपनी टीम को एक अलग मुकाम पर ले गए| जितनी तारीफ इस खिलाड़ी की हो उतनी कम| पहले बल्लेबाज़ी में शतक लगाया और फिर गेंदबाजी करते हुए अहम समय पर कुछ बड़े विकेट्स लेकर मैच को घुमा दिया| इस जीत के साथ 2-0 से लिटन दास की सेना ने इस वनडे सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है जबकि आखिरी मुकाबला होना बाक़ी है|

हिटमैन रोहित शर्मा यु ब्यूटी!! चोटिल होने के बाद भी आपने जो पारी खेली उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा लेकिन शायद आपने आने में थोड़ी देर कर दी| वहीँ बांग्लादेश का अपनी धरती पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी| इसे मिलाकर 7वीं सीरीज़ जीत अपने नाम दर्ज की है| बेमिसाल प्रदर्शन और बढ़िया कप्तानी लिटन दास द्वारा देखने को मिली है| एक और शानदार मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हमें देखने को मिला|

49.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! दबाव में अनुभवी फ़िज़ द्वारा एक कमाल की गेंद डाली गई| इसी के साथ बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से शिकस्त दे दी है!!! यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ रोहित बड़ा शॉट नहीं खेल पाए|मिड ऑन की तरफ गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका| इसी के साथ पूरी बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न|

49.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! जी हाँ दोस्तों, मैच में रोमांच अभी भी बना हुआ है| इसी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!!! ये मैच अभी भी बना हुआ है अब 1 गेंद पर 6 रन चाहिए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: FIFTY! Rohit Sharma completes 51 (27b, 3x4, 5x6). IND 266/9 (49.5 Ovs). Target: 272; RRR: 36

49.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! ओह!! भारत के लिए यहाँ एक बाउंड्री चाहिए थी| अब 2 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| लेग साइड पर रोहित इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

49.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर रोहित ने लगा दी है| अब मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है!!! 3 गेंदों पर 12 रनों की दरकार होगी| ये गेंद भी पॉइंट फील्डर को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Mustafizur Rahman for a 4! IND 260/9 (49.3 Ov). Target: 272; RRR: 24

49.2 ओवर (4 रन) चौका!!!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! इस बार रूम बनाकर फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| गैप मिला और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अब 4 गेंदों पर 16 रनों की दरकार होगी| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Mustafizur Rahman for a 4! IND 256/9 (49.2 Ov). Target: 272; RRR: 24

49.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 5 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|

48.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! महमूदुल्लाह ने सिराज का काम तमाम कर दिया| अब भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 20 रनों की दरकार होगी| अगर यहाँ पर सिराज एक बड़ी हिट लगा देते तो भारत के लिए काम बन सकता था लेकिन चूँकि रोहित चोटिल हैं इस वजह से ये टफ हो सकता है| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को काफी जोर से लेग साइड पर हीव करने गए थे मिस कर गए| गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा गई और बूम| 252/9 भारत| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Mohammed Siraj b Mahmudullah 2 (12b, 0x4, 0x6). IND 252/9 (49.0 Ov). Target: 272; RRR: 20.00

48.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! रोहित शर्मा का एक बार फिर से कैच ड्रॉप होता हुआ!!! लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद, जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| 7 गेंदों पर अब 20 रनों की दरकार है|

48.4 ओवर (2 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और दो रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

48.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! मुकाबले में अभी भी जान बाकी है!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Rohit Sharma hits Mahmudullah. IND 249/8 (48.3 Ov). Target: 272; RRR: 15.33

48.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! ओह एबादत ये आपने क्या कर दिया| क्या आपने मैच गंवाया? शायद हाँ| रोहित का कैच टपका दिया और मुकाबले को रोमांचक बना दिया| सीधी गेंद पर लेग साइड पर शॉट लगाने गए थे लेकिन टॉप एज लेकर फाइन लेग की तरफ गई थी गेंद| फील्डर उसके नीचे आये लेकिन मिस जज कर बैठे और कैच टपका दिया|

48.2 ओवर (3 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में मिला दो रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की तरफ जहाँ से कीपर से भी हुई मिस फील्ड| बल्लेबाजों ने इसी बीच भागकर 2 रन बाई के रूप में ले लिया|

48.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! हिट मैन के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Rohit Sharma hits Mahmudullah. IND 238/8 (48.1 Ov). Target: 272; RRR: 18.55

47.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!!! मेडेन ओवर के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! 12 गेंदों पर अब 40 रनों की दरकार!!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| बल्लेबाज़ ने रन लेना सही नहीं समझा|

47.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद फिर से सिराज करते हुए!!! धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका|

47.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

47.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद एक बार फिर से होती हुई!!!! रोहित अभी भी स्ट्राइक से दूर है!! प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

47.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

47.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

46.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर रोहित ने सामने की ओर पुश किया| रन नहीं आया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है|

46.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

46.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

ओहो! मेहदी हसन मिराज के पैर में कुछ दिक्कत आई जिसके कारण वो मैदान से बाहर चले गए| अब उनकी जगह बाकि बची हुई गेंद महमूदुल्लाह करेंगे...

46.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

46.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

46.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

45.6 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार बाउंड्री यहाँ पर रोहित शर्मा लगाते हुए!!! जवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रनों की दरकार| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Ebadot Hossain for a 4! IND 231/8 (46.0 Ov). Target: 272; RRR: 10.25

45.5 ओवर (6 रन) छक्का!!!! एक और पुल शॉट यहाँ पर हिट मैन के बल्ले से आता हुआ वहां पर!!! शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Rohit Sharma hits Ebadot Hossain. IND 227/8 (45.5 Ov). Target: 272; RRR: 10.8

45.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

45.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! रोहित के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Rohit Sharma hits Ebadot Hossain. IND 221/8 (45.3 Ov). Target: 272; RRR: 11.33

45.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

45.2 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! लेग स्टम्प लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ| रहीम द्वारा एक शानदार स्टॉप देखने को मिला है| टीम के लिए एक बाउंड्री बचाई|

मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज़...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर एबादत होसैन अपने नाम करते हुए!! दीपक चाहर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर को लगती हुई मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर नजमुल होसैन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 213/8 भारत|

मैच रिपोर्ट