बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

4.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लिटन दास के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर जगह बनाकर पॉइंट और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Litton Das hits Deepak Chahar for a 4! BAN 23/1 (4.4 Ov). CRR: 4.93

4.3 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

4.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सेकंड स्लिप की ओर टप्पा खाकर गई| शिखर धवन के हाथ को लगकर बॉल थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|

4.1 ओवर (2 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर गैप में शॉट लगाया| बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

3.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

3.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

1.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! एक जीवनदान पाने के बाद भी अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके अनामुल हक़ और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बांग्लादेश का रिव्यु हुआ असफल!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का भी फ़ैसला| 11/1 बांग्लादेश| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Anamul Haque lbw b Mohammed Siraj 11 (9b, 2x4, 0x6). BAN 11/1 (1.5 Ov). CRR: 6

1.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! भारत के हाथ से निकलता हुआ विकेट हासिल करने का बड़ा मौका!! अनामुल हक़ को 11 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! इसी बीच रोहित के हाथ में भी लगी चोट और वो मैदान के बाहर चले गए| ऑफ स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड करने का सोचा| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सेकंड स्लिप की ओर गई जहाँ से रोहित शर्मा ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच देखने को मिला कि रोहित के हाथ से खून भी निकल रहा था| ऐसा लग रहा है जैसे उँगलियों में काफी चोट लगी है|

1.3 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गैप में बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर अनामुल हक़ के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Anamul Haque hits Mohammed Siraj for a 4! BAN 9/0 (1.2 Ov). CRR: 6.75

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! अनामुल हक़ के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: Anamul Haque hits Mohammed Siraj for a 4! BAN 5/0 (1.1 Ov). CRR: 4.29

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद सिराज आए हैं...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ अनामुल हक़ ने अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार लिटन दास और अनामुल हक के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार...

(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) - लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

टॉस गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है लेकिन हमें अब चेक करना है तो हम कोशिश करेंगे कि सामने वाली टीम को कम से कम रनों पर रोका जाए| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि आज के मुकाबले के लिए हमने टीम में दो बदलाव किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे दास ने कहा कि पिच बेहतर है और हम यहाँ पर एक अच्छा टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं| जाते-जाते लिटन दास ने बताया कि हमने आज के मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस - बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...