भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

वहीँ अंत में राहुल भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए| जिसके कुछ देर बाद पूरी भारतीय टीम 186 रनों पर सिमट गई| इसी बीच बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें शाकिब अल हसन ने 5 विकेट निकालकर दिया जबकि एबादत हुसैन के हाथ 4 विकेट आई| वहीँ मेहदी हसन मिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बांग्लादेश की टीम इस 187 रनों के लक्ष्य को हासिल करते इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना पायेगी? या फिर मेहमान टीम इस 186 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो जाएगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|


जिसके बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर (24) ने पारी को संभाला और राहुल के साथ मिलकर धीरे-धीरे रन बनाने लगे| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई| इसी बीच बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अय्यर ने शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया| ऐसे में भारत को एक बेहतर टोटल तक पहुँचने के लिए एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत थी| तो क्रीज़ पर आकर वाशिंगटन सुंदर (19) ने केएल का पूरा साथ दिया और स्कोर बोर्ड को चलाने लगे और 5वें विकेट के लिए 60 रन जोड़ दिए| वहीँ केएल राहुल (73) ने इसी बीच अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और एक छोर से क्रीज़ पर टिके रहे| वहीँ दूसरी तरफ से विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और सुंदर, शार्दूल तो फिर दीपक चाहर भी पवेलियन की ओर लौट गए|

शाकिब अल हसन का चला सिक्का!!! फाईफ़ार लेकर शाकिब ने भारतीय बल्लेबाजों को किया हक्का बक्का!! बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी से जलवा!!! भारतीय टीम 186 रनों पर हुई ऑल आउट!! केएल राहुल के द्वारा खेली गई 73 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश टीम के सामने 187 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित एंड कंपनी को पहला झटका शिखर धवन (7) के रूप में जल्दी लग गया| जिसके बाद कुछ देर तक रोहित शर्मा (27) ने विराट के साथ पारी को आगे की ओर बढ़ाया लेकिन जैसे ही पॉवर प्ले की समाप्ति हुई उसके अगले ओवर में शाकिब ने पहले रोहित तो फिर कोहली का शिकार करते हुए भारत को बैक फुट पर ला दिया|

41.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट महमूदुल्लाह बोल्ड एबादत होसैन| सिराज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे और इसी के साथ भारत की पारी 186 रनों पर हुई समाप्त| यानी अब बांग्लादेश को इस मुकाबले को जीतने के लिए 187 रनों के लक्ष्य की दरकार होगी| एबादत के खाते में गई चौथी विकेट| क्या कमाल की गेंदबाजी आज इस गेंदबाज़ ने की है| इस बार तेज़ गति से डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेलने गए थे सिराज लेकिन बल्ले का उपरी भाग लेकर कवर्स की तरफ हवा में गई गेंद| फील्डर ने अपने आगे की तरफ भागते हुए कैच को लपका| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: WICKET! Mohammed Siraj c Mahmudullah b Ebadot Hossain 9 (20b, 1x4, 0x6). IND 186/10 (41.2 Ov). CRR: 4.5

41.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फ्री हिट बॉल का कोई फ़ायदा नहीं उठा सके सिराज यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

41.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी सिराज के लिए!!! हाई फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ| बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया|

40.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

40.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

40.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

40.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मोहम्मद सिराज के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले से लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: Mohammed Siraj hits Shakib Al Hasan for a 4! IND 184/9 (40.3 Ov). CRR: 4.54

40.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

मैच रिपोर्ट