भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ शाकिब के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

34.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|


मोहम्मद सिराज अगले बल्लेबाज़...

34.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! शाकिब अल हसन ने हासिल कर लिया फाईफ़ार यहाँ पर!!! 5 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे हैं शाकिब यहाँ पर!! दीपक चाहर बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं था और बॉल सीधा पैड्स को लगकर स्टंप्स पर जा रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का भी फ़ैसला| 156/8 भारत|

34.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

34.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

34.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! शाकिब अल हसन के हाथ लगी चौथी विकेट!! शार्दूल ठाकुर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से गेंद को लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न नहीं हुई और सीधी रही| इस वजह से बल्लेबाज़ पूरी तरह से लाइन से बीट हो गए| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 156/7 भारत| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: WICKET! Shardul Thakur b Shakib Al Hasan 2 (3b, 0x4, 0x6). IND 156/7 (34.1 Ov). CRR: 4.57

33.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

33.5 ओवर (1 रन) सिंगल, आगे निकलकर कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

33.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए एक रन हासिल किया|

33.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर शार्दूल ने गैप में शॉट लगाकर 1 रन लिया|

शार्दूल ठाकुर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

33.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शाकिब अल हसन बोल्ड एबादत होसैन| बिना खाता खोले शाहबाज लौट गए पवेलियन| पहली बार इस स्तर पर उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला लेकिन उस मौके को भुना नहीं पाए| शॉर्ट कवर्स पर एक बढ़िया लो कैच शाकिब द्वारा लपका गया| एबादत के खाते में गई दूसरी विकेट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को ऑफ़ साइड पर हवा में खेला| ऐसा लगा कि पिच से थोड़ा रुककर बल्ले पर आई गेंद जिसे नीचे नहीं रख सके बल्लेबाज़| हवा में फील्डर की तरफ गई जहाँ शाकिब का एक बढ़िया लो कैच देखने को मिला| 153/6 भारत| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: WICKET! Shahbaz Ahmed c Shakib Al Hasan b Ebadot Hossain 0 (4b, 0x4, 0x6). IND 153/6 (33.2 Ov). CRR: 4.59

33.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शाकिन के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 152/5 भारत|

32.5 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

32.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

शाहबाज़ अहमद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 32.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 152/5 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर केएल राहुल एक छोर से टिककर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और अपनी टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं| ऐसे में भारतीय टीम को एक बेहतर टोटल तक पहुँचना है तो राहुल का क्रीज़ पर रहना ज़रूरी होगा|

32.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एबादत होसैन बोल्ड शाकिब अल हसन| 60 रनों की बेहतरीन साझेदारी का हुआ अंत| लगातार 8 डॉट गेंद खेलने के बाद 9वीं गेंद पर अपना विकेट दे बैठे सुंदर| शाकिब ने एक बार फिर से आकर विकेट हासिल की| खुद को मिले उस जीवनदान का कुछ ख़ास फायदा नहीं उठा पाए वाशी| इस बार विकेट लाइन पर रखी गई गेंद जिसपर रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले से संपर्क तो अच्छा हुआ लेकिन गैप में नहीं खेल सके| हवा में इस गेंद को सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ खेल दिया जहाँ से एक आसान सा कैच लपका गया| सोच बल्लेबाज़ की सही थी लेकिन गैप नहीं मिल सका| 152/5 भारत|

32.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई ये गेंद जिसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

32.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

31.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

31.5 ओवर (4 रन) चौका और इसी के साथ राहुल का अर्धशतक भी पूरा हुआ| 11वां उनके करियर का है पचासा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी अपनी टीम के लिए करते दिख रहे हैं| शानदार कट शॉट चार रन के लिए| सर के पास गेंद को आने दिया, आँखों के सामने खेला गया शॉट!! पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: FIFTY! KL Rahul completes 53 (49b, 3x4, 3x6). IND 152/4 (31.5 Ovs). CRR: 4.77

31.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद, शरीर पर डाली गई थी| सुंदर ने उसे फाइन लेग की तरफ ग्लांस कर दिया और गैप से एक रन बटोरा|

31.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

31.2 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट और बढ़िया टाइमिंग के साथ राहुल ने यहाँ पर चौका बटोरा| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: KL Rahul hits Ebadot Hossain for a 4! IND 146/4 (31.2 Ov). CRR: 4.66

31.1 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

30.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| एक बढ़िया ओवर बांग्लादेश के लिए इस समय पर आता हुआ|

30.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेन्द!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

30.4 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूक गए फील्डर!! बाल-बाल बचे| डाईव लगाकर अपने आपको क्रीज़ में वापिस पहुंचाया| अच्छा कॉल राहुल द्वारा| सुंदर ने इस गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया था और रन के लिए निकले थे| फील्डर की तरफ गई थी ये गेंद और यही देखते हुए राहुल ने रन लेने से मना कर दिया था और सही समय पर सुंदर को वापिस भेज दिया था|

30.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| सम्भलकर खेलते हुए दिख रहे हैं सुंदर|

30.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

मैच रिपोर्ट