भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन नही हुआ| 71/3 भारत|

14.5 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! ड्राइव किया उसे ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं मिलेगा|


14.4 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: It's a SIX! KL Rahul hits Shakib Al Hasan. IND 70/3 (14.3 Ov). CRR: 4.83

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.6 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! रन आउट की अपील थी लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर सिंगल लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप्स को जा लगी| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्लेबाज़ थ्रो लगने से पहले ही क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन मिल गया|

13.5 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कीपर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उनके पकड़ में नहीं आ सकी गेंद| थर्ड मैन की ओर गई सीमा रेखा के बाहर अम्पायर ने वाइड के साथ बाई में चार रन का इशारा किया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

13.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

13.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर राहुल ने ऑफ साइड की ओर हवा में शॉट खेला|एक टप्पा खाकर बॉल फील्डर के हाथ में गई| एक रन मिल गया|

13.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

12.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

12.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए 2 रन ले लिया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

12.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन आ गया|

12.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 50 रन पूरा हुआ!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर की ओर खेला| एक रन मिला|

11.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

11.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

11.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

10.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

केएल राहुल नए बल्लेबाज़...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! लिटन दास यु ब्यूटी!! अगर आपको विराट कोहली का विकेट लेना है तो कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा| उड़ता हुआ दास देखने को मिला हमें यहाँ पर| जितनी तारीफ इस कैच की हो उतनी कम| शॉर्ट कवर्स पर अपने दाहिने ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लपका| शाकिब के नाम ये दूसरी सफलता| लूपी गेंद, थोड़ा धीमी गति से डाली गई| विराट ने पैर निकालकर उसे कवर्स की तरफ हवा में ड्राइव किया| एक हाथ बल्ले से निकला, कवर्स की तरफ गेंद काफी तेज़ी से सफ़र तय कर रही थी लेकिन इसी बीच दास ने अपने दाहिने तरफ छलांग लगाते हुए कैच को लपक लिया और बल्लेबाज़ के साथ-साथ सबको चौंका दिया| 49/3 भारत| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: WICKET! Virat Kohli c Litton Das b Shakib Al Hasan 9 (15b, 1x4, 0x6). IND 49/3 (10.4 Ov). CRR: 4.59

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल से अय्यर ने खोला अपना खाता| कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल लिया|

श्रेयस अय्यर नए बल्लेबाज़ होंगे...

10.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! दूसरा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!!! शाकिब अल हसन ने गेंदबाज़ी में आते ही रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया| रोहित 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और अंदर की तरफ आई| बल्ले को बीट करती हुई सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी और बूम| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 48/2 भारत| बांग्लादेश vs भारत: 1st ODI: WICKET! Rohit Sharma b Shakib Al Hasan 27 (31b, 4x4, 1x6). IND 48/2 (10.2 Ov). CRR: 4.65

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

मैच रिपोर्ट