India vs Bangladesh: टी20 सीरीज के लिए Bangladesh टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिला स्थान..

India vs Bangladesh: टी20 सीरीज के लिए Bangladesh टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिला स्थान..

India vs Bangladesh T20I Series भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित कर दी गई है

खास बातें

  • भारत के खिलाफ सीरीज के लिए Bangladesh T20 Squad घोषित
  • ओपनर तमीम इकबाल ने टीम में की है वापसी
  • भारत दौरे में बांग्लादेश को खेलना हैं तीन टी20
ढाका:

India vs Bangladesh T20I Series: बाएं हाथ के स्पिनर अराफात सनी और तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को भारत के खिलाफ (India vs Bangladesh T20I Series) तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के लिये बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Squad) में शामिल किया गया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने भी टीम में वापसी की है. गौरतलब है कि सनी ( Arafat Sunny) ने आखिरी टी20 मैच 2016 में खेला था, उन्होंने दस टी20 मैचों में 12 विकेट लिये हैं. उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित कर दिया गया था. एक पारिवारिक विवाद के कारण 2017 में दो महीने जेल में भी रहना पड़ा था. हरफनमौला शाकिब अल हसन को (Ind vs Ban T20 2019 squad) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है (Ind vs Ban T20 2019 squad). तमीम इकबाल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं.

चयनकर्ताओं ने शब्बीर रहमान, नजमुल हुसैन शंटो, रूबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम को भी बाहर कर दिया. टी20 सीरीज (Ind vs Ban T20)  का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में होगा. अगले दो मैच राजकोट और नागपुर में खेले जाएंगे.


बांग्लादेशटीमइसप्रकारहै.. (Bangladesh Team Squad)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सनी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)