
Bangladesh Cricket Team Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है. महमूदुल्लाह रियाद को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय बांग्लादेशी टीम में जगह नही मिली है. बता दें कि रियाद ने बांग्लादेश के लिए 218 मैच में कुल 4950 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. वनडे में बांग्लादेश के लिए शानदार परफॉर्मेंस करने वाले Mahmudullah को एशिया कप के लिए टीम में न चुना जाना यकीनन हैरान करने वाला फैसला है. इसके अलावा बांग्लादेश टीम में तंज़ीद हसन (Tanzid Hasan) को ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. पहली बार तंज़ीद हसन को बांग्लादेश की वनडे टीम में जगह मिली है.
बता दें कि बांग्लादेश ने शुक्रवार को अनुभवी आल राउंडर शाकिब अल हसन को एशिया कप और 2023 विश्व कप दोनों के लिए अपना वनडे कप्तान नियुक्त किया है. इन दो बड़े टूर्नामेंट के अलावा बांग्लादेश सितंबर के अंत में सफेद गेंद की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जिसके बाद टीम पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करेगी.
तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गये हैं जिससे शाकिब उनकी जगह लेंगे. अब शाकिब खेल के तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के कप्तान बन चुके हैं। वह पिछले साल के शुरु से टीम के टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हैं.
शाकिब का बांग्लादेश के वनडे कप्तान के तौर पर अंतिम मैच आयरलैंड के खिलाफ 12 मई 2017 को था जिसका नतीजा नहीं निकला था. शाकिब ने 52 वनडे, 19 टेस्ट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश की अगुआई की है.
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख मेहदी, नासुम अहमद, शमीम हुसैन, नईम शेख
स्टैंडबाय : ताइजुल इस्लाम, सैफ हसन, तंजिम हसन साकिब
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं