बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कोच बने रसेल डोमिंगो, इतने साल का होगा कार्यकाल
रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Cricket team) को कोचिंग देने का अनुभव है. उनकी कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका टीम वर्ल्डकप 2015 (World Cup 2015) के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
- Shahadat
- Updated: August 18, 2019 08:56 AM IST

हाईलाइट्स
-
मुख्य कोच की रेस में माइक हेसन के साथ मिकी आर्थर भी थे शामिल
-
रसेल के पास दक्षिण अफ्रीका टीम को कोचिंग देने का है अनुभव
-
टी20 वर्ल्डकप 2021 तक का होगा रसेल डोमिंगो का कार्यकाल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार (17 अगस्त) को रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. रसेल का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup 2021) तक यानी दो साल का होगा. वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद BCB ने पूर्व कोच स्टीव रोड्स (Steve Rhodes) का कार्यकाल बढ़ाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद बोर्ड ने मुख्य कोच के पद के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे थे. कोच की रेस में रसेल के अलावा माइक हेसन (Mike Hesson) और पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) के पूर्व कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) भी शामिल थे लेकिन रसेल बाजी मारने में कामयाब रहे.
कुछ इस तरह जोफ्रा आर्चर की बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO
Media Release.https://t.co/Rfx2fBHlmS
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 17, 2019
रसेल (Russell Domingo) के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Cricket team) को कोचिंग देने का अनुभव है. उनकी कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका टीम वर्ल्डकप 2015 (World Cup 2015) के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. कोच के चुनाव के बाद BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, 'टीम के मुख्य कोच के लिए हमने रसेल को चुनने का फैसला किया है. कोच की रेस में कई अन्य लोग भी शामिल थे लेकिन हम चाहते थे कि टीम के साथ ऐसा कोच हो जिसके पास अनुभव हो और जो खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बैठा सके.'
पाकिस्तान में फिर से हो सकती है टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, यह टीम जाएगी खेलने
Promoted
बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket team) का कोच चुने जाने को रसेल ने काफी सम्मान की बात कहा. रसेल ने कहा, 'पिछले कुछ समय से बांग्लादेश टीम काफी आगे बढ़ रही है और अब उनका ध्यान अगली पीढ़ी को तैयार करने पर है.' डोमिंगो रसेल के साथ नील मैकेंजी (Neil McKenzie) बल्लेबाजी कोच और चार्ल लैंगवेल्ट (Charl Langeveldt) गेंदबाजी कोच होंगे. रसेल की कोचिंग में बांग्लादेश टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा. जिसमें वह एकमात्र टेस्ट मैच खेली.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार