
IPL 2022 RCB vs KKR : आईपीएल 2022 के छठे मैच में IPL 2022 RCB vs KKR: बेंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हराकर इस सीजन में पहली जीत हासिल की है. आखिरी 6 गेंद पर आरसीबी को 7 रन बनाने थे, दिनेश कार्तिक ने पहली और दूसरी गेंद पर छक्का, चौका जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.आरसीबी की ओर से शेरफेन रदरफोर्ड 28 और शाहबाज अहमद 27 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले गए. बाद में हर्षल पटेल 6 गेंद पर नाबाद 10 रन और कार्तिक ने 7 गेंद पर 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 2 और टिम साउदी ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा सुनील नरेन और चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया. स्कोरकार्ड
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम केवल 128 रन ही बना सकी, कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने बनाए, रसेल ने 18 गेंद पर 25 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रसेल ने 3 छक्का और 1 चौका लगाने का कमाल किया. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा अकाश दीप ने 3 और हर्षल पटेल के खाते में 2 विकेट आए. इसके अलावा सिराज 1 विकेट लेने में सफल रहे. केकेआर की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी. आकाश दीप ने वेंकटेश अय्यर और सिराज ने रहाणे को आउट कर केकेआर को तगड़ा झटका दिया था. केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर मिस्ट्री स्पिनर हसरंगा का शिकार बने. आखिरी समय में उमेश यादव ने 12 गेंद पर 18 रन बनाकर टीम के स्कोर को 128 रन पर ले जाने का काम किया. उमेश यादव ने कोहली की 'कमजोरी' का उठाया फायदा, पुरानी गलती करने को मजबूर कर ऐसे निपटा लिया- Video
टीम इस प्रकार हैं :
आरसीबी प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
केकेआर प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
Bangalore vs Kolkata, 6th Match Cricket Score Result
Mitchell Starc की बीवी ने जमाया शतक, देखकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हुआ गदगद, ऐसे किया रिएक्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं