विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2018

BAN vs ZIM, 2nd Test, 2nd Day: मुश्फिकुर रहीम का नाबाद रिकॉर्ड दोहरा शतक, जिंबाब्वे बैकफुट पर

BAN vs ZIM, 2nd Test, 2nd Day: मुश्फिकुर रहीम का नाबाद रिकॉर्ड दोहरा शतक, जिंबाब्वे बैकफुट पर
नाबाद दोहरा शतक बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम
मीरपुर:

विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 219), मोमिनुल हक (161) और मेहदी हसन (नाबाद 68) की बेहतरीन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा कर लिया.

मेजबान टीम ने दिन के आखिरी सत्र में अपनी पहली पारी सात विकेट के नकुसान पर 522 रनों पर घोषित कर दी. स्टम्प्स तक जिंबाब्वे ने एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं. वह अभी भी बांग्लादेश से 497 रन पीछे है. रहीम का यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक है. अपनी नाबाद पारी में उन्होंने 421 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. बांग्लादेश ने पहले दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ किया था.

रहीम दूसरे दिन 111 रनों से आगे खेलने उतरे थे. वह एक छोर पर रन बनाते रहे. कप्तान महमुदुल्ला (36) ने उनका अच्छा साथ दिया. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. इसके पहले, रहीम ने मोमिनुल के साथ चौथे विकेट के लिए 266 रनों की साझेदारी की थी.

यह भी पढ़ें: ...लेकिन शिखर धवन पाकिस्तानी फखर जमां को मात नहीं दे सके​

कप्तान 372 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद मेहिदी हसन ने रहीम के साथ आठवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर प्रदान किया. हसन ने अपनी नाबाद 68 रन की पारी के लिए 102 गेंदें खेलीं और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. रहीम की नाबाद 219 रन की पारी बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड रही. इस पारी से मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 

विशाल स्कोर के सामने अपनी पहली पारी खेलने उतरी जिम्बाब्वे को ताइजुल इस्लाम ने 20 के कुल स्कोर पर बड़ा झटका दिया. उन्होंने मेहमान टीम के कप्तान हेमिल्टन मासाकाद्जा (14) को पवेलियन भेज दिया.

VIDEO: सुनिए कि धोनी को टी-20 से बाहर किए जाने पर विशेषज्ञों ने क्या कहा.

दिन का खेल खत्म होने तक ब्रायन चारी 10 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि डोनाल्ड तिरिपानो को अभी खाता खोलना बाकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com