
मोमिनुल हक (Mominul Haque) के 120 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (Bangladesh vs West Indies)पहले टेस्ट मैच (First Test) के पहले दिन गुरुवार को यहां आठ विकेट पर 315 रन बनाने में सफल हो गई. वेस्टइंडीज के लिए शैनन गैब्रियल ने 69 रन देकर चार विकेट लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. केमार रोच (55 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर में ही सौम्य सरकार (शून्य) को चलता किया. सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस ने इसके बाद मोमिनुल के साथ 104 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा.
12 वर्ष के प्रशंसक को पीटने की बांग्लादेश के क्रिकेटर शब्बीर रहमान को मिली बहुत बड़ी सजा
Bangladesh close the first day of their Test against the Windies on 315/8!
— ICC (@ICC) November 22, 2018
Mominul Haque scored a fluent 120, his eighth Test century, while Shannon Gabriel took four wickets for the visitors.#BANvWI 1st Test live https://t.co/Qi3JVtpIr2 pic.twitter.com/PH8OEUsoxi
इस साझेदारी को जोमेल वारिकन (62 रन पर दो विकेट) ने कायेस का विकेट लेकर तोड़ा. मोमिनुल ने 167 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. गैब्रियल ने विकेटकीपर शेन डोवरिच के हाथों कैच कर उनकी पारी का अंत किया. इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 222 रन था. इसके बाद बांग्लादेश का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 259 रन पर टीम का आठवां विकेट गिरा.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
इसके बाद नईम हसन (24) और ताइजुल इस्लाम (32) ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया. दोनों ने नौवें विकेट के लिए 56 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. मोहम्मद मिथुन (20), शाकिब अल हसन (34) और मेहंदी हसन मिराज (22) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं