BAN vs WI 3rd T20: बांग्लादेश ने विंडीज को तीसरे टी-20 में दी 19 रन से मात, छह साल बाद किया 'यह कारनामा'

BAN vs WI 3rd T20: बांग्लादेश ने विंडीज को तीसरे टी-20 में दी 19 रन से मात, छह साल बाद किया 'यह कारनामा'

WI vs Ban, 3rd T20I: विंडीज बल्लेबाज आउट होने के बाद जश्न मनाते बांग्लादेशी खिलाड़ी

खास बातें

  • बांग्लादेश 20 ओवर में 5 पर 184 रन, लिटन दास 61
  • विंडीज-17.1 में 7 पर 135 रन, बांग्लादेश डकवर्थ लुईस से 19 रन से जीता
  • आंद्रे रसैल 47, लिटन दास मैन ऑफ द मैच, शाकिब बने मैन ऑफ द सीरीज
लाडेरहिल:

बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच (WI vs Ban 3rd T20I) में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली. आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके  से 47 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे. रसेल 18वें ओवर में मुस्तिफजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद कैरेबियाई टीम की हार तय हो गई. रसेल के आउट होने के समय स्कोर 17. 1 ओवर में सात विकेट पर 135 रन था.

इस दौरे पर दोनों टेस्ट में हारी बांग्लदेशी टीम ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती थी. कप्तान शाकिब अल हसन के टास जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 32 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच चुने गए दास ने तामिम इकबाल के साथ सलामी साझेदारी में सिर्फ 28 गेंद में 61 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें:  ICC RANKING: विराट कोहली पहली बार बने नंबर एक बल्लेबाज, इतने अंतर से दी स्टीव स्मिथ को मात​


कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने आकर बांग्लादेशी रनगति पर अंकुश लगाया जब तामिम 21 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद कीमो पाल ने सौम्या सरकार को आउटकिया. ब्रेथवेट ने मुशफिकर रहीम और केसरिक विलियम्स ने दास को पवेलियन भेजा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही दिल्ली के तुसाद म्युजियम में विराट कोहली का पुतला लगाया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महमूदुल्लाह ने नाबाद 32 रन बनाकर आरिफुल हक के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को अच्छा स्कोर दिया. बता दें कि जहां तक तीन टी-20 मैचों की सीरीज का सवाल है, तो बांग्लादेश ने सिर्फ दूसरी बार सीरीज जीती है. इससे पहले उसने साल 2012 में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता था.