
बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan left behind even Kapil Dev) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने और 200 विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 31 वर्षीय शाकिब ने यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच (मैच रिपोर्ट) के तीसरे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की.
Shakib Al Hasan tops Ian Botham and Andrew Flintoff on a great day for Bangladesh https://t.co/PCLYY1qYyf #BANvWI pic.twitter.com/Nmg561Aeu7
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2018
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले शाकिब के नाम 196 विकेट थे और उन्होंने दूसरी पारी में किरेन पॉवेल को आउट करते ही अपने करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले शाकिब ने मैच में कुल पांच विकेट झटके. शाकिब पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट चटकाए हैं. वह अपने करियर में अब तक 18 बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'कुछ ऐसे' मिताली राज की मैनेजर हरमनप्रीत पर जमकर बरसीं
शाकिब से पहले बॉथम 55 मैचों में, न्यूजीलैंड के क्रिस केयर्न्स 58 मैचों में, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ 69 मैचों में और भारत के कपिल देव 73 मैचों में 3000 रन बनाने के साथ-साथ 200 विकेट ले चुके हैं. शाकिब ने सबसे कम 54 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
VIDEO: जानिए कि धोनी के टी-20 टीम से ड्रॉप होने पर क्या कहा क्रिकेट पंडितों ने
मेजबान बांग्लादेश ने विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 64 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 30 नवंबर से ढाका में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं