
kagiso rabada creates history: सालों से रबाडा शांति से काम कर रहे हैं. उनका जलवा और स्टारडम दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज एलन डोनाल्ड और शान पोलाक जैसा नहीं है, लेकिन ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट (BAN vs RSA, 1st Test) के पहले दिन कैगिसा रबाडा ने इस बात पर पूरी तरह मुहर लगा दी कि दक्षिण अफ्रीकी इतिहास के सर्वश्रेष्ठ पेसर डोनाल्ड नहीं, बल्कि वह हैं. और इसके पीछे वजह यही नहीं है कि रबाडा सोमवार को टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंदों पर तीन सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, बल्कि 2 बड़ी वजह और हैं, जो किसी भी पेसर का गहना मानी जाती हैं. वैसे पहली नजर में एक बार को लगता नहीं कि जो कारनामा वकार यूनुस, वसीम अकरम (Wasim Akram) जैसे महान गेंदबाज नहीं कर सके, उसे रबाडा ने अंजाम दे दिया. मगर यह पूरी तरह सच है और सच यह है कि कम से कम तीन सौ विकेटों के आधार पर दो बड़े पहलुओं में रबाडा दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं.
रबाडा का यह कारनामा बड़ा है
रबाडा ने सोमवार को अनुभवी मुश्फिकुर रहीम की गिल्लियां बिखेरीं, तो रबाडा टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंदों पर तीन सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनसे पहले वकार ने 12,602 गेंदों पर इतने विकेट चटकाए थे, लेकिन रबाडा ने 11,817 गेंदों पर 300 विकेट चटकाकर सभी को पीछे छोड़ दिया. बहरहाल, हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के सबसे महान गेंदबाजों की. चलिए पहले आप यह जान लें कि दक्षिण अफ्रीका के पांच शीर्ष पेसर कौन हैं.

नाम पारी विकेट
डेल स्टेन 171 439
पोलाक 202 412
एंटिनी 190 390
डोनाल्ड 129 330
मोर्ने मोर्कल 160 309
आप देख देख सकते हैं कि शीर्ष पांच में भी विकेट चटकाने के मामले में रबाडा का नाम नहीं है. वह छठे नंबर पर हैं, लेकिन पेसर के हिसाब से 2 और बड़ी बातें हैं, जो बताने के लिए काफी हैं कि रबाडा दक्षिण अफ्रीका इतिहास के स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. यह सही है कि पैमाना सबसे ज्यादा विकेट लेना ही होता है, लेकिन अगर कम से कम तीन सौ विकेटों को आधार बनाया जाए, तो रबाडा तमाम पूर्व दिग्गजों पर भारी पड़ते हैं. चलिए आप इन 2 बड़ी बातों के बारे में जान लीजिए
नाम औसत स्ट्राइक रेट
स्टेन 23 42.4
पोलाक 23.1 57.8
एंटिनी 28.8 53.4
डोनाल्ड 22.3 47
मोर्कल 27.7 53.4
रबाडा 22 39.3
आप देख सकते हैं कि 300 विकेट के सैंपल साइज के आधार पर औसत और स्ट्राइक-रेट दोनों में ही रबाडा पूर्व पांचों दिग्गजों पर भारी हैं. ये दो पहलू किसी भी तेज गेंदबाजी के दो बहुत ही अहम तत्व हैं. अगर विकेटों का मूल्यांकन होगा, को समीक्षा औसत (कम से कम रन अंतराल के बाद 1 विकेट) और स्ट्राइक रेट (कम से कम गेदों के अंतराल पर 1 विकेट) भी एक बड़ा पैमाना है. इन दोनों ही पहलुओं में रबाडा सर्वश्रेष्ठ हैं. अभी इस पेसर के पास खासा समय है और उम्मीद है कि समय गुजरने के साथ ही वह विकेटों के मामले में भी बाकी अपने पूर्व दिग्गजों को जरूर पटखनी देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं