Ban vs Ind 3rd odi: ईशान किशन की मां ने बेटे के साहस को लेकर दिया यह उदाहरण, पिता ने एक दूसरी पारी को याद किया

Bangladesh vs India 3rd odi: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जैसा बवाल तीसरे वनडे में मचाया, उससे पूरा क्रिकेट जगत अभिभूत है

Ban vs Ind 3rd odi:  ईशान किशन की मां ने बेटे के साहस को लेकर दिया यह उदाहरण, पिता ने एक दूसरी पारी को याद किया

Ban vs Ind 3rd odi: ईशान किशन की यह पारी बहुत कुछ बदलने जा रही है

पटना:

जब ईशान किशन (Ishan Kishan) शनिवार को बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे थे, तब उनके पिता अपने पटना स्थित आवास पर टीवी स्क्रीन पर नजर गड़ाए रहे. साथ ही प्रार्थना करते रहे कि इशान अपना विकेट नहीं गंवाएं. ईशान के दोहरे शतक पर परिवार को बधाई देने के लिए पहुंच रहे लोगों का स्वागत करते हुए उनके पिता प्रणव कुमार पांडे अब भी मानते हैं कि इशान कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे. युवा क्रिकेटर ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान शनिवार को एकदिनी क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का अनूठा कारनामा कर दिखाया.

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न


ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने पारी के दौरान 131 गेंद पर 210 रन बनाए. प्रणव कुमार पांडे ने अपने बेटे की इस साल अक्टूबर में खेली गयी पारी को याद करते हुए कहा, ‘जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन बनाए थे, तब मैंने उनसे कहा था कि उन्हें तीन अंकों की पारी के इतने करीब आकर अपने संयम को बरकरार रखना चाहिए था. इससे उनकी टीम को बेहतर मदद मिलती.'

ईशान के आज के प्रदर्शन पर गर्व करते हुए उनके पिता ने कहा, ‘आज, मैं एक शतक से ही बहुत खुश हो जाता, लेकिन उसने मुझे खुशी से अभिभूत कर दिया है.' हालांकि, ईशान की मां सुचित्रा ने जोर देकर कहा कि वह हमेशा से ही साहसी रहे हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक दिन स्कूल स्तर के एक टूर्नामेंट में ईशान खून से लथपथ चेहरे के साथ घर लौटे थे, लेकिन अगले ही दिन टांके लगाकर क्रीज पर वापस आ गए थे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित अन्य नेताओं ने चटोग्राम में इस ऐतिहासिक पारी के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन को बधाई दी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरे शतक से महफिल लूट ली. चैनल Subscribe करें