
कोविड के दौरान करीब दो साल पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी, तो इस दौरान रहाणे देखते ही देखते हीरो बन गए. उनकी कप्तानी की चर्चा हर मंच पर थी. टीम बिना विराट और प्रमुख खिलाड़ियों के खेल रही थी, लेकिन इसके उलट रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऐसा इतिहास रचा, जो भारत के इतिहास में निश्चित तौ पर सबसे ऊपर रहेगा. लेकिन इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद रहाणे का अब कोई नाम लेने वाला नहीं है. एक समय रहाणे और पुजारा को को सेलेक्टरों ने लगभग एक ही समय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया था. लेकिन यहां से पुजारा का वर्तमान आपके सामने है, तो रहाणे लगभग इतिहास बन चुके हैं. और अब पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसकी वजह बताई, तो सोशल मीडिया पर फैंस भी रहाणे के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ प्रतिक्रियाएं देने लगे. चोपड़ा साफ कह रहे हैं कि यह काउंटी क्रिकेट में खेलना था, जिसने पुजारा के लिए सब बदल दिया.
“वह एक अच्छा हथियार बनेगा”, बांग्लादेश के होश उड़ाने वाले इस युवा स्टार के लिए दिनेश कार्तिक ने कहा
बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा
Both Pujara and Rahane were dropped around the same time…Pujara's county stint seemed to have turned the tide in his favour. 90 in the first innings followed by a 136-ball century. Well played, Che Pujara #BanvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 16, 2022
रहाणे के समर्थक भी पीछे नहीं हैं
@ajinkyarahane88 also do well in duleep trophy and made weast zone champion no one noticed it.
— Sushanta Mahanta (@Sushant70709294) December 16, 2022
रहाणे के लिए सुझाव भी आने शुरू हो गए
Rahane should skip IPL this year and go to county to get back his form and to the ICT.
— Vishwadeep Zeest (@VishwadeepZeest) December 16, 2022
एक और सुझाव रहाणे के लिए है
Pujara plays only tests and that helps him. Rahane is far better batter but he always looks confused due to his T20 game. If he plays only tests n odi, he can be back as well
— vivekpunekar (@vivekpunekar) December 16, 2022
देखिए इसे रहाणे की बड़ी गलती भी बताया जा रहा है
Rahane Watching this Match
— Nazia Hasan 🇵🇰 (@NaziaHasan718) December 16, 2022
रहाणे के फैंस तर्क के साथ आए हैं
Rahane was the top scorer for Ind in WTC 2019-21 . Didn't expected that he would be dropped in home series also.
— sams.aaryan45 (@aaryan_sams) December 16, 2022
आप भरोसा देखिए
Apna jinks bhi comback karega
— Rahul🇮🇳 (@rahul_gundia) December 16, 2022
यह भी पढ़ें:
इतने कम स्कोर पर कौन आउट होता है', सिडनी थंडर इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर, फैंस हैरान
' पाकिस्तान के Azhar Ali ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, किसी भी दबाव से किया इंकार
FIFA WC 2022: सेमीफइनल मुकाबले में Morocco को हराने के बाद France के फैंस का जबरदस्त जश्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं