विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2022

Ban vs Ind 1st odi: 'हमें इस क्षेत्र में काफी सुधार की जरूरत, कोई बहाना नहीं', रोहित ने हार के बाद कहा

Bangladesh vs India 1st odi: रोहित को दूसरे वनडे में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी सीख लेंगे और हम अगले मैच में नजरे लगाए हैं.

Ban vs Ind 1st odi: 'हमें इस क्षेत्र में काफी सुधार की जरूरत, कोई बहाना नहीं', रोहित ने हार के बाद कहा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
मीरपुर:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां बांग्लादेश से कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मिली एक विकेट की हार के बाद इस बात को स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखायी कि उनकी बल्लेबाजी इकाई को मुश्किल विकेट पर स्पिनरों से निपटने के लिये काफी सुधार की जरूरत है. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘पिच थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी, इसमें गेंद टर्न ले रही थी. आपको समझना होगा कि इसे कैसे खेला जाए. इसमें कोई बहाना नहीं है, हम इस तरह के हालात के आदी हैं.' उन्होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि हम इस तरह के हालात में उनके स्पिनरों के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी करें. हमारे खिलाड़ी इस तरह के हालात में खेलते हुए बड़े हुए हैं. यह बस दबाव से निपटने की बात है.' बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौंवा विकेट 136 रन पर गंवा दिया था, लेकिन टीम की अंतिम विकेट की जोड़ी ने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की.

SPECIAL STORIES:

विराट के इस सुपर से ऊपर कैच ने लूट ली महफिल, देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल

हार के बाद सोशल मीडिया बुरी तरह रोहित पर बरसा, कप्तानी को लेकर चोपड़ा ने भी उठाए सवाल

टीम प्रबंधन ने मुझे नया रोल दिया है', केएल राहुल ने किया खुलासा

रोहित ने कहा, ‘स्कोर काफी नहीं था. अगर हम 30 से 40 रन और बना लेते तो इससे अंतर पैदा होता. केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर की बदौलत हम वहां तक पहुंच सकते थे. दुर्भाग्य से हमने मध्य के ओवरों में विकेट गंवा दिये और वापसी करना इतना आसान नहीं होता.' हालांकि उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जबकि अंत के 30 मिनट में वे इतने प्रभावी नहीं रहे. रोहित ने कहा, ‘‘यह काफी करीबी मैच था. हमने मैच में वापसी कर अच्छा किया. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें अंत तक दबाव में रखा. उन्होंने अंत में दबाव में संयम बनाए रखा.'

कप्तान ने कहा, ‘अगर आप देखो तो निश्चित रूप से अंतिम कुछ ओवर में हम एक विकेट निकालना पसंद करते, पर हम इससे पहले विकेट चटकाते रहे.' रोहित को दूसरे वनडे में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी सीख लेंगे और हम अगले मैच में नजरे लगाए हैं. उम्मीद है कि हम चीजों को बदल देंगे. हमें पता है कि इस तरह के हालात में क्या करने की जरूरत है.'

ये भी पढ़े-

Pak vs Eng 1st test: नासिर हुसैन ने बाबर की बैटिंग को लेकर किया यह बड़ा कमेंट, तो प्रशंसकों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: