BALL TAMPERING: स्टीव वॉ ने बताया कि क्यों हालात नियंत्रण से बाहर हो गए

BALL TAMPERING: स्टीव वॉ ने बताया कि क्यों हालात नियंत्रण से बाहर हो गए

स्टीव वॉ की फाइल फोटो

खास बातें

  • खिलाड़ी सच्चाई से दूर हो गए-वॉ
  • चीजें लगातार बढ़ती चली गईं
  • वॉ ने आईसीसी पर दोष मढ़ा
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि गेंद से छेड़छाड़ के लिए कड़ी सजा के प्रावधान नहीं होने से खिलाड़ियों ने सीमा का उल्लंघन करने की जुर्रत की. वॉ ने दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया जिसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को निलंबित कर दिया गया था. इन दोनों पर एक साल का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को इस प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए नौ महीने के लिए निलंबित कर दिया था.

जब यह घटना हुई तब आईसीसी आचार संहिता के अनुसार गेंद से छेड़छाड़ करना लेवल दो का अपराध माना जाता था लेकिन इसके बाद से इसे लेवल तीन वर्ग में कर दिया गया जिसमें छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध शामिल है. वॉ ने पेरिस में लॉरेस कार्यक्रम में कि वे मैदान की खुरदुरी जगह पर गेंद फेंकते रहे, लेकिन वे इसमें ढिलाई बरतते रहे जो उन्हें नहीं करना चाहिए. और इसके बाद चीजें बढ़ती चली गईं. यह शर्मनाक है कि चीजें इस हद तक चली गईं, लेकिन मुझे लगता है कि अधिकारियों ने यह सब होने दिया. उन्होंने कहा कि बीते समय में भी कप्तान हुए हैं जिन्हें गेंद से छेड़छाड़ के लिए सजा दी गई. लेकिन लेकिन यह बहुत कम थी इसलिए कुछ भी गलत करने के लिए सजा नहीं दी गई और ऐसे ही मामले होते हैं जब यह नियत्रंण से बाहर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: ...तो 'इतनी पारियां' पहले ही विराट कोहली सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, GRAPHICS​


वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की आंतरिक व्यवस्था ऐसी थी कि खिलाड़ी सच्चाई से दूर हो गए और उन्हें लगने लगा कि वे खेल से बड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे कई चीजों से सुरक्षित हैं. टीम के इर्द गिर्द ऐसे काफी लोग हैं जो उन्हें बचाये रखते हैं और उन्हें कहते हैं कि वे कितने अच्छे हैं और हर चीज कितनी शानदार है, जिससे कभी कभार आप सच्चाई से दूर होते रहते हो. और मुझे लगता है कि यह स्टीव स्मिथ के यह कहने से भी पता चलता है जिसमें उन्होंने कहा, ‘हम दोबारा से यह गलती नहीं करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे'

VIDEO: विंडीज के हाथों तीसरे वनडे में हार के बाद  विशेषज्ञों की टिप्पणियां सुनिए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वॉ ने कहा कि उन्हें यह महसूस ही नहीं हुआ कि यह कितनी बड़ी गलती थी और उन्होंने सचमुच क्या किया है. इसलिए मेरे लिए इसका मतलब यही था कि वे सच्चाई से वाकिफ नहीं थे जिससे एक औसत व्यक्ति रूबरू रहता है.